Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के लिए जाना है प्रयागराज, जाम से बचने के लिए देख लें ट्रैफिक एडवायजरी

महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के लिए जाना है प्रयागराज, जाम से बचने के लिए देख लें ट्रैफिक एडवायजरी

महाकुंभ में माघ स्नान को लेकर काफी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को प्रयागराज तक पहुंचने वाले कई रास्तों पर भीषण जाम लगा रहा, जो एक रिकॉर्ड बन गया। अगर आप भी जा रहे हैं तो ट्रैफिक एडवायजरी जरूर देख लें...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 11, 2025 9:24 IST, Updated : Feb 11, 2025 12:40 IST
महाकुंभ में माघ स्नान के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी
Image Source : PTI महाकुंभ में माघ स्नान के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी

प्रयागराज: महाकुंभ में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। महाकुंभ में 12 फरवरी, 2025 को माघ पूर्णिमा के अवसपर पर पवित्र स्नान होगा, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 12 फरवरी से पहले, प्रयागराज में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र स्नान (स्नान) करने के लिए यह दिन अत्यधिक शुभ माना जाता है और इसीलिए प्रशासन इसमें उमड़ने वाली भीड़ को संभालने के लिए प्रतिबद्ध है।

जानें माघ पूर्णिमा का खास समय

पूर्णिमा (पूर्णिमा) 11 फरवरी को शाम 6:55 बजे शुरू होगी और 12 फरवरी को शाम 7:22 बजे समाप्त होगी। व्रत एवं अनुष्ठान 12 फरवरी को होंगे।

यातायात परामर्श जारी
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने के कारण 8 फरवरी से शहर को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। लंबे ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। इस स्थिति को संभालने  के लिए, अधिकारियों ने 11 फरवरी को सुबह 4:00 बजे से मेला क्षेत्र में 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया है।

वाहनों को निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों में ले जाया जाएगा और केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवा वाहनों को अनुमति दी जाएगी।

साथ ही 11 फरवरी को शाम 5 बजे से पूरे प्रयागराज शहर में 'नो व्हीकल जोन' का विस्तार हो जाएगा। यह प्रतिबंध 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान समाप्त होने तक रहेगा।

वहीं, मध्य प्रदेश से प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कें बंद कर दी गई हैं, जिनमें कटनी, मैहर और जबलपुर के राजमार्ग भी शामिल हैं। इससे इन इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को ट्रैफिक में फंसे यात्रियों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

देख लें ट्रैफिक एडवायजरी

महाकुंभ ट्रैफिक एडवायजरी

Image Source : FILE PHOTO
महाकुंभ ट्रैफिक एडवायजरी

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन अस्थायी रूप से बंद
भीड़भाड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, हालांकि प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनेों का आवागमन सुचारू रूप से जारी रहेगा। यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन पर भेजा जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भीड़ कम होने पर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन फिर से खोल दिया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस का बयान
ट्रैफिक एडीसीपी कुलदीप सिंह ने कहा कि वाहनों और लोगों की बढ़ती संख्या मौनी अमावस्या के दौरान देखी जाने वाली भीड़ के समान है। पार्किंग क्षेत्र पहले से ही 50% भरे हुए हैं, और पास और दूर दोनों जगहों पर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं।

लोगो को दी गई है ये यात्रा सलाह
पीक आवर्स के दौरान प्रयागराज की यात्रा करने से बचें।

मेला क्षेत्र के बाहर निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों का उपयोग करें।

यातायात अधिकारियों के दिए गए अपडेट का पालन करें।

सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए अधिकारियों का सहयोग करें।

श्रद्धालुओं की मदद के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की भी योजना बनाई जा रही है।

यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए यातायात दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

बता दें कि अब तक 43.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
महाकुंभ प्रशासन ने बताया कि 13 जनवरी को मेला शुरू होने के बाद से 43.57 करोड़ से अधिक भक्तों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। माघ पूर्णिमा के करीब आने के साथ-साथ यह संख्या बढ़ती जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement