Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऑपरेशन सिंदूरः भारत ने मसलकर रख दी पाकिस्तान की दुखती रग, घुटनों पर आया आतंकी मसूद अज़हर और हाफिज सईद

ऑपरेशन सिंदूरः भारत ने मसलकर रख दी पाकिस्तान की दुखती रग, घुटनों पर आया आतंकी मसूद अज़हर और हाफिज सईद

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को स्वीकार किया कि बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 07, 2025 06:32 pm IST, Updated : May 07, 2025 07:21 pm IST
ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला- India TV Hindi
Image Source : INDIAN ARMY ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर के तहत हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर सिर्फ हमला नहीं किया, बल्कि पाकिस्तान की दुखती रग भी मसलकर रख दी। जिन आतंकियों को पाकिस्तान पालता पोसता है, उनके ठिकाने मिनटों में तबाह हो गए। हिंदुस्तानी सेना के शौर्य के आगे ना सिर्फ हाफिज सईद थर्रा गया..बल्कि जैश ए मोहम्मद का संस्थापक मसूद अज़हर भी घुटनों पर आ गया। सबसे करारा हमला बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर पर हुआ। यहां मसूद अजहर का परिवार रहता था और खुद मसूद अजहर ने कबूल किया कि हिंदुस्तान के हमले में उसके 14 लोग मारे गए। इनमें से 10 लोग उनके परिवार के थे।

खंडहर हो गया आतंकी मसूद अजहर का हेडक्वार्टर

मसूद अजहर भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। जो कई टेररिस्ट्स का आका है, जिसको पाकिस्तान अपने पनाहगाह में रख रहा था। उसका पूरा आतंकी मॉड्यूल तबाह हो चुका है। बहावलपुर से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के अड्डे नेस्तनाबूद हुए। जहां से बैठकर मसूद अजहर हिंदुस्तान पर हमले की योजना बनाता था, वो जगह आज किसी खंडहर से कम नहीं है। जो मसूद अजहर बेगुनाह हिंदुस्तानियों को मारने में शामिल था..आज वो अपने परिवार की लाशें गिन रहा है। मसूद का खानदान खत्म हो गया। मसूद अजहर की ओर से कहा गया कि "मैं ही मर गया होता"।

आतंकी हाफिज सईद का गुनाह

26 नवंबर 2008..मुंबई अटैक...जहां 160 से ज्यादा लोगों की जान गई। अक्टूबर 2024...सोनमर्ग अटैक...जहां 8 लोगों की मौत हो गई....जिनमें से 7 गरीब मजदूर थे। 2024 में रियासी में हमला हुआ...9 लोगों ने जान गंवाई और पहलगाम का दर्द तो अभी भी महसूस कर सकते हैं जब 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी गई। इन सारे गुनाहों के लिए जिम्मेदार लश्कर आतंकी हाफिज सईद है...जिसके आतंकी अड्डों पर हिंदुस्तान का कहर ऐसा बरपा कि सबकुछ मिट्टी-मिट्टी हो गया है।

मसूद अजहर का गुनाह

आतंकियों का दूसरा आका मसूद अजहर जो अब अपनी मौत मांग रहा है। उसका पूरा खानदान मिट्टी में मिल गया है। इसी मसूद ने 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला कराया। हमले में 9 लोगं की मौत हुई। 1 अक्टूबर 2001 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर अटैक कराया। 38 जानें गई...2 जनवरी 2016 को पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला कराया...जिसमें 5 जवानों की शहादत हुई। इसी आतंकी मसूद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक के जरिये 40 लोगों की जिंदगी छीन ली। अब इन सारी मौतों का हिसाब हिंदुस्तान ने लिया है। 

हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया है कि अब नया हिंदुस्तान चुन-चुनकर इंतकाम लेने वाली ताकत है। भारत ने ऐसा बदला लिया है कि पाकिस्तान खुद सामने आकर कबूल कर रहा है कि उसके 26 लोग मारे गए हैं। असली नंबर इससे कहीं और ज्यादा है।  

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement