Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चारधाम यात्रा रूट पर सड़क हादसा, गंगोत्री धाम जा रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 8 घायल

चारधाम यात्रा रूट पर सड़क हादसा, गंगोत्री धाम जा रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 8 घायल

उत्तराखंड में गंगोत्री धाम की तरफ जा रही ट्रैवलर दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं। ट्रैवलर में ड्राइवर समेत 18 लोग सवार थे जिनमें 2 बच्चे भी थे। सभी गुजरात के अहमदाबाद शहर के रहने वाले हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 15, 2024 17:33 IST, Updated : May 15, 2024 17:33 IST
ब्रेक फेल होने से...- India TV Hindi
Image Source : IANS ब्रेक फेल होने से ट्रैवलर पलटी

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच बुधवार को एक सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए। दरअसल, बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर के 18 श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर गंगोत्री धाम आए थे। यहां उनकी ट्रैवलर (एचआर 55 एआर 7404) का अचानक सोनगाड़ के पास ब्रेक फेल हो गया। इस कारण ट्रैवलर अनियंत्रित हो जाने से सड़क पर ही पलट गया।

इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार 18 लोगों में आठ को मामूली चोटें आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF उत्तराखंड के जवानों ने बिना समय गंवाए तुंरत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही एसडीआरएफ द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैवलर में सर्चिंग की गई जिसमें मिले कीमती और आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

वाहन में सवार श्रद्धालु और उनकी उम्र-

विशाल परादिया (16)

वैष्णवी परादिया (20)
ध्रूति परादिया (13)
विशाल कुमार व्यास (39)
नेहा बेन व्यास (37)
नमय कुमार व्यास (10)
उषा बेन रावल (62)
गीता बेन व्यास (59)
अनिल बेन आचार्य (52)
मनोज कुमार आचार्य (57)
अनिल व्यास (64)
दक्ष व्यास (55)
मीता जोशी (59)
दीपक कुमार जोशी (58)
अवनी जोशी (54)
वशिष्टा जोशी (23)
कमलेश देव (64)
अरुणा बेन देव (61)

यह भी पढ़ें-

हापुड़ में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ चली गई कार, ट्रक ने रौंदा; 6 लोगों की मौत

झांसी-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार में दूल्हा समेत 4 जिंदा जले, ट्रक से हुई थी टक्कर, देखें VIDEO

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement