Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LoC पर सेना के एक्शन का वीडियो आया सामने, दुश्मन के बंकरों को किया था नेस्तनाबूद

LoC पर सेना के एक्शन का वीडियो आया सामने, दुश्मन के बंकरों को किया था नेस्तनाबूद

LoC पर भारतीय सेना की कार्रवाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के तहत लीपा वैली और आरसी कॉम्पलेक्स में पाकिस्तानी आतंकी अड्डों और पोस्टों को तबाह किया गया। ये हमले सटीक और अत्यधिक प्रभावशाली रहे थे।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Vineet Kumar Singh Published : May 21, 2025 10:45 IST, Updated : May 21, 2025 10:53 IST
Indian Army LoC action, Operation Sindoor video, PoK terror camps destroyed
Image Source : INDIA TV भारतीय गोलों के आगे न तो पाकिस्तानी बंकर टिके और न ही आतंकियों के अड्डे।

नई दिल्ली: LoC पर भारतीय सेना के पराक्रम का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जब PoK की लीपा वैली और आरसी कॉम्पलेक्स में बम बरसाना शुरू किया तो एक के बाद एक आतंकी अड्डे उसकी जद में आते चले गए। भारत की सेना का आक्रमण इतना सटीक था कि पलक झपकते ही दुशमन का पोस्ट तबाह हो गई। ऐसा लगा मानो आतिशबाज़ी हो रही हो। एक-एक करके दुशमन की पोस्ट को इसी तरह से निशाना बनाया गया और उन्हें पूरी तरह तबाह किया गया।

लांगर पोस्ट पर भी निशाना लगाया गया

आरसी कॉम्पलेक्स से आई एक और वीडियो में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पाकिस्तानी पोस्ट को बर्बाद करती नजर आ रही है। LoC पर दुश्मन की लांगर पोस्ट पर भी इसी तरह से निशाना लगाया गया, और यहां भी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल अपने निशाने पर थी। इसी तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान LoC पर 8 और 9 मई को दुश्मन की पोस्ट तबाह होती रहीं, उनके सिपाही मौके से भाग खड़े हुए। भारत के अचूक हमले का पाकिस्तान के सैनिकों के पास कोई जवाब नहीं था। प्रहार इतना प्रचंड था कि 2 दिन तक पाकिस्तानी ठिकानों की धज्जियां उड़ती रहीं।

लीपा वैली में सेना की तोपों ने कहर बरपाया

इसी तरह से लीपा वैली में भी नौगांव पोस्ट से पाकिस्तानी सैनिकों की चौकियों को बर्बाद किया जाता रहा। पुंछ के पास से लगे इलाकों में आतंक के अड्डे ध्वस्त किए गए तो पीओके की लीपा वैली में भारतीय सेना की तोपों ने कहर बरपाया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, और उससे पहले भी पाकिस्तानी सेना और आतंक के उसके एक-एक अड्डे पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटेर के जरिए नजर रखी जा रही थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने आतंकियों और उसके आकाओं को करारा जवाब दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement