Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नीदरलैंड भी आया साथ, विदेश मंत्री जयशंकर ने की डच पीएम से मुलाकात

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नीदरलैंड भी आया साथ, विदेश मंत्री जयशंकर ने की डच पीएम से मुलाकात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डच प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरों को भी उन्होंने शेयर किया और लिखा, 'आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई।'

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 20, 2025 14:51 IST, Updated : May 20, 2025 14:51 IST
Netherlands also joined the fight against terrorism Foreign Minister S Jaishankar met the Dutch PM
Image Source : X/ S JAISHANKAR आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नीदरलैंड भी आया साथ

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर को एस जयशंकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया। एस जयशंकर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ और रुख के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी। 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहीम

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही हैं। ऐसे में दुनियाभर में भारत के सांसदों के 7 डेलीगेशन को भेजा जा रहा है जो दुनियाभर में भारत के पक्ष को रखेंगे और आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती देंगे। इस दौरान डेलीगेशन ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और आतंकवाद पर दुनियाभर में चर्चा करेंगे। भारत के डेलीगेशन में 40 सांसद होंगे। 23 मई से 10 दिनों के दौरे पर भारत का डेलीगेशन कई देशों की यात्रा करेगा। दरअसल भारत सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बड़े स्ट्राइक की तैयारी कर रही है। 

भारत का डेलीगेशन विदेशों की करेगा यात्रा

सूत्रों के मुताबिक 40 सांसदों का एक ऑल पार्टी डेलीगेशन बनाया जाएगा, जो कश्मीर, आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखेगा। 40 सांसदों को 7 ग्रुप में बांटा जाएगा और ये ग्रुप अलग-अलग देशों में जाएंगे। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक ये प्रोग्राम 10 दिन का होगा और 23 मई को इस डेलीगेशन के सदस्य विदेश जाएंगे। ये सांसद अमेरिका, ब्रिटेन, यूनाइडेट अरब अमीरात, साउथ अफ्रीका और जापान समेत कुछ अन्य देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू कोऑर्डिनेशन का काम कर रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शशि थरूर, मनीष तिवारी, प्रियंका चतुर्वेदी, सस्मित पात्रा, संजय झा, सलमान खुर्शीद, अपराजिता सारंगी जैसे सांसद इस डेलीगेशन में शामिल होगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement