Friday, April 19, 2024
Advertisement

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच हुई Whatsapp चैट आई सामने

उन्होंने समीर वानखेड़े से गुजारिश की कि मेरे बेटे आर्यन को जेल में ना रखा जाए। जेल में रखने से वो टूट जाएगा। शाहरुख इस चैट में कानून के तहत पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं

Abhay Parashar Reported By: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: May 19, 2023 17:59 IST
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच हुई Whatsapp चैट- India TV Hindi
Image Source : फाइल आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच हुई Whatsapp चैट

नई दिल्ली:  अभिनेता शाहरुख खान और मुम्बई एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े  के बीच की एक व्हाट्स एप चैट सामने आई है। यह चैट आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान का है। इस चैट में शाहरुख खान समीर वानखेड़े से कहते हैं कि वो पिता की हैसियत से बात कर रहे हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े से गुजारिश की कि मेरे बेटे आर्यन को जेल में ना रखा जाए। जेल में रखने से वो टूट जाएगा। शाहरुख इस चैट में कानून के तहत पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं।

समीर वानखेड़े ने कथित क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उस वक्त समीर मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के प्रमुख थे। आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। मई 2022 में पर्याप्त सूबतों के अभाव में आर्यन खान को आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। 

आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई की ओर से समीर वानखेड़े समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज FIR दर्ज कर पूछताछ के लिए समन भेजा है। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआई में आरोप लगाए गए हैं कि समीर वानखेड़े औऱ अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे।

सीबीआई ने मुम्बई एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े समेत 4 अन्य लोग जिनमे विश्वा विजय सिंह, तत्कालीन सुपरिटेंडेंट एनसीबी, आशीष रंजन, तत्कालीन इंटेलिजेंस अधिकारी, मुंबई एनसीबी, केपी गोसावी ( प्राइवेट आदमी जिसने फोटो वायरल की थी आर्यन की ), संविले डिसूजा ( प्राइवेट पर्सन ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हाट्सएप चैट

Image Source : इंडिया टीवी
शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हाट्सएप चैट

इस चैट के मुताबिक शाहरुख ने समीर से कहा-एक मिनट बात हो सकती है। इस पर समीर ने कहा हां कॉल करो। शाहरुखन -आपने मेरे बेटे को जो समझाया उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। यहां से निकलने के बाद आर्यन एक बहुत अच्छा आदमी बनेगा मैं इसका भरोसा दिलाता हूं।आर्यन पर आपको भी गर्व होगा। आर्यन की लाइफ का ये टर्निंग प्वाइंट है। शाहरुख ने समीर से कहा प्लीज मेरे बच्चे को घर भेज दें।

इस पूरे चैट में शाहरुख खान एक पिता के तौर पर अपने बेटे के लिए समीर वानखेड़े से माफी की गुहार कर रहे हैं।  3 अक्टूबर 2021 को  शाहरुख ने समीर वानखेड़े से संपर्क किया था। इस चैट में शाहरुख कहते हैं..मैं खुद आऊंगा और आपको गले लगाऊंगा मेरे अंदर आपके लिए बहुत सम्मान है। अब ये सम्मान बढ़ गया है।  मुझे उम्मीद है मेरे बेटे को सबक मिल गया है जैसा उसे मिलना चाहिए था। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement