Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. योगी ने रजत शर्मा से कहा, "मुस्लिम नेता वाराणसी, मथुरा, संभल के विवादित स्थल हिंदुओं को सौंपने की दरियादिली दिखाएं "

योगी ने रजत शर्मा से कहा, "मुस्लिम नेता वाराणसी, मथुरा, संभल के विवादित स्थल हिंदुओं को सौंपने की दरियादिली दिखाएं "

योगी से जब यह पूछा गया कि संभल में मस्जिद का एएसआई सर्वेक्षण जल्दबाजी में क्यों किया गया, इस पर उन्होंने कहा, "हमारे यहां शुभ कार्यों में लेट नहीं होता है। जब एक बार शुभ मुहुर्त निकल चुका होता है तो बार-बार मुहुर्त दिखवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 25, 2025 22:30 IST, Updated : Jan 26, 2025 0:07 IST
प्र्णाम इंडिया में...
Image Source : INDIA TV प्र्णाम इंडिया में योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम नेताओं से अपील की है कि वे  "दरियादिली दिखाएं और वाराणसी, मथुरा और संभल में विवादित स्थल हिंदुओं को सौंप दें"। प्रयागराज में महाकुंभ मेला स्थल पर 'प्रणाम इंडिया' शो में योगी आदित्यनाथ से जब यह पूछा गया कि उनकी सरकार ने  महाकुंभ के लिए  वक्फ की जमीन देने की मुसलिम नेताओं की पेशकश क्यों ठुकरा दी, तो योगी ने कहा, अगर दरियादिली दिखानी है तो थोड़ी काशी में दिखाइए, मथुरा में दिखाइए और संभल में दिखाइए।  प्रयागराज में दरियादिली दिखाने की आवश्यकता नहीं है। प्रयागराज को जो लेना था, ले चुका है।"

ज्ञानवापी सनातन धर्म को वापस मिलना चाहिए

योगी ने कहा,  " एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए दरियादिली वहां दिखाने की आवश्यकता है, जैसे ज्ञानवापी सनातन धर्म को वापस मिल जानी चाहिए। श्रीकृष्णजन्मभूमि का स्थल हजारों वर्षों से सनातन धर्मावलम्बी आस्था के साथ है, श्री हरि विष्णु का जो अगला अवतार है , वह इसी संभल में होने जा रहा है। वहां पर दरियादिली दिखाने की आवश्यकता है। मैं मुसलिम नेताओं से कहना चाहूंगा कि वर्तमान और भावी पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सोचें। महज़ ज़िद से समस्या का समाधान नहीं होगा। यदि वे सचमुच दरियादिली, बड़ा दिल दिखाएंगे तो हिंदू समाज उन्हें सिर आंखों पर बिठाएगा। वरना हमेशा उनके सामने संकट आएगा।" ज्ञात रहे, वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और संभल में शाही जामा मस्जिद, जिसके बारे में कहा जाता है कि श्री हरि विष्णु मंदिर को ध्वस्त करके बनाया गया था, जैसे मुद्दे मौजूदा समय में विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। 

हमारे यहां शुभ कार्यों में लेट नहीं होता 

योगी से जब यह पूछा गया कि संभल में मस्जिद का एएसआई सर्वेक्षण जल्दबाजी में क्यों किया गया, इस पर उन्होंने कहा, "हमारे यहां शुभ कार्यों में लेट नहीं होता है। जब एक बार शुभ मुहुर्त निकल चुका होता है तो बार-बार मुहुर्त दिखवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। ..आगे सब बढ चलता है। मुझे लगता है, संभल में जो सब कुछ हुआ, उसे देश और दुनिया देख रही है। पौराणिक बावड़ी मिल रही है, कुएं मिल रहे हैं, प्राचीन किले भी वहां मिल रहे हैं। हमारे पुराणों के साथ-साथ आइन-ए-अकबरी में भी इसका उल्लेख किया गया है। श्रीविष्णु का जो मंदिर था, मीर बाकी ने सन 1526 में उसे तोड़ कर वहां मस्जिद का ढांचा खड़ा किया था जिसे आज वहां लोग जामा मसजिद कहते हैं। अबुल फज़ल इसे आज से सैकड़ों वर्षं पहले लिखता है, ये किसी हिंदू ने नहीं लिखा। उस समय के जिन वृत्तांतों को उन्होंने उल्लेख किया है, उसे कैसे ये लोग नकार सकते हैं। हो सकता है, पुराणों पर वे विश्वास न करें, लेकिन कम से कम आइन-ए-अकबरी को तो देखें। उसी पर विश्वास कर लें। अगर ये उद्धरण किसी हिंदू ग्रंथ से मैं दूं, तो उनको हो सकता है परेशानी हो, लेकिन ये उद्धरण उन्हीं के यहां से दिया जा रहा है। आने वाले समय में बहुत कुछ वहां पर उजागर होने वाला है।"

योगी ने कहा, "यहां तक कि संभल में जिन मुसलमानों के पूर्वजों ने उस अवधि के दौरान इस्लाम धर्म अपना लिया था, उन्होंने भी अपने गोत्रों का रिकॉर्ड रखा है और वे चाहते हैं कि मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए। समस्या उन नेताओं के साथ है जो मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानते हैं। वे चिंतित हैं।"

यतो धर्म, ततो जय:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम लोग ये मान कर चलने वाले लोग हैं, यतो धर्म, ततो जय:, जहां सनातन धर्म है, वहां सनातन धर्म की जरूर विजय होगी। और मुझे लगता है हम उसको लोकतांत्रिक मूल्यों से लेंगे, भारत की संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत लेंगे, इसलिए वहां दरियादिली दिखाने की आवश्यकता है।"

प्रयागराज में संगम पर गंगा के पानी की गुणवत्ता पर सीएम योगी ने दावा किया कि संगम पर बीओडी (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) का स्तर पांच से भी कम है, जबकि 15 से 25 तक बीओडी नहाने और पीने के लिए ठीक माना जाता है। उन्होंने कहा, "इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की नमामि गंगे परियोजना को जाता है, जिसने गंगा के पानी को पीने योग्य बना दिया है।"

"प्रत्यक्ष्यं किम् प्रमाणम्? 

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के इस आरोप पर कि महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है, योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया, "प्रत्यक्ष्यं किम् प्रमाणम्? हमने बिना किसी बाहरी सहायता लिए हुए सही संख्या मापने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया। पहले दो दिनों में 1.25 से 1.5 करोड़ लोग महाकुंभ में आए और वर्तमान में 30-40 लाख तीर्थयात्री प्रतिदिन पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।"

विपक्ष के इस आरोप पर कि महाकुंभ पर 7,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए, मुख्यमंत्री ने जवाब दिया: "पर्यटन आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है। तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए हमें सड़कों, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, टेंट और अन्य सभी सुविधाओं की व्यवस्था करनी पड़ी। लगभग 20 लाख लोग प्रतिदिन घाटों पर पवित्र स्नान रहे हैं। 7500 करोड़ रुपये खर्च करके, हम उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपये तक की उछाल की उम्मीद करते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा महाकुंभ की तुलना समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान द्वारा 2013 में आयोजित कुंभ मेले से की। उन्होंने कहा, "उस समय 41 लोगों की जान चली गई थी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा के पानी में गंदगी देखकर इतने दुखी हुए थे कि दूर से ही हाथ जोड़कर प्रार्थना की थी, डुबकी लगाने से मना कर दिया था और चले गए थे। समाजवादी पार्टी को अपनी 'सफलता की कहानी' अपने घर में रखनी चाहिए।"

 हम 'जैसे को तैसा' की नीति अपनाएंगे

महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर योगी ने कहा, "महाकुंभ में आने वाले किसी भी व्यक्ति से उसकी जाति या समुदाय के बारे में कभी नहीं पूछा जाता। कोई भी आ सकता है। लेकिन अगर कोई भारतीय आस्था का अनादर करने की कोशिश करता है, तो हम 'जैसे को तैसा' की नीति अपनाएंगे।"

इस आरोप पर कि योगी मनु स्मृति का समर्थन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने जवाब दिया: "उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, भारत एक है। पोशाक, भाषा, भोजन की आदतें और जीवन शैली भिन्न हो सकती हैं। सनातन धर्म सुरक्षित है तो भारत सुरक्षित है। भारत सुरक्षित है, तो सनातन धर्म सुरक्षित है।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement