Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अल्पेश ठाकोर ने कसा तंज, 'मोदी जी का रंग मेरी तरह डार्क था, रोजाना 4 लाख का मशरूम खाकर हुए गोरे'

अल्पेश ठाकोर ने कसा तंज, 'मोदी जी का रंग मेरी तरह डार्क था, रोजाना 4 लाख का मशरूम खाकर हुए गोरे'

अल्पेश ठाकोर ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हर दिन 4 लाख के मशरूम खाते हैं इसलिए उन्हें गरीबों का खाना पसंद नहीं है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 12, 2017 08:33 pm IST, Updated : Dec 12, 2017 08:34 pm IST
alpesh thakor- India TV Hindi
alpesh thakor

अहमदाबाद: गुजरात के ओबीसी नेता और राहुल गांधी के करीबी अल्पेश ठाकोर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला किया। मंगलवार को एक रैली के दौरान अल्पेश ने कहा कि मोदी जी का रंग पहले मेरी तरह गहरा हुआ करता था लेकिन अब ताइवान से मंगाया गया मशरूम खाते हैं। अल्पेश ने आरोप लगाया कि मोदी हर दिन 4 लाख के मशरूम खाते हैं इसलिए उन्हें गरीबों का खाना पसंद नहीं है।

अल्पेश ने कहा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि पीएम मोदी की अच्छी सेहत का क्या राज है तो मैंने सोचा कि आखिर क्या हो सकता है। फिर मैंने गौर किया कि कुछ तो बात है। आज से 35 साल पहले की तस्वीर उठाकर देख लीजिए, पीएम मोदी तो बिल्कुल मेरी तरह डार्क थे। अब देखिए कैसे हो गए हैं। तो फिर ऐसा वह क्या खा रहे हैं कि वह लाल होते जा रहे हैं? फिर मुझे पता चला कि वह मशरूम खा रहे हैं।'

अल्पेश ने कहा, “मुझे किसी ने बताया कि मोदीजी जो खाते हैं वो आप नहीं खा सकते क्योंकि वो गरीबों का खाना नहीं है। तो मैनें पूछा कि आखिर वो ऐसा क्या खाते हैं? उसने कहा मशरूम। तो मैंने पूछा कि इसमें क्या, मशरूम तो हर जगह मिलते हैं तो उसने बताया कि वो जो खाते हैं वो ताइवान से आता है। उसके एक मशरूम की कीमत 80 हजार रूपए है और मोदीजी हर रोज के 5 मशरूम खा जाते हैं।”

बता दें कि अल्पेश ठाकोर के इस बयान के बाद ट्विटर पर न सिर्फ मीम वार शुरू हो गया बल्कि 'इम्‍पोर्टेड मशरूम' शब्‍द ट्रेंड करने लगा है। ट्विटर यूजर्स तमाम नेताओं और सेलेब्रिटी के मशरूम खाने के पहले और मशरूम खाने के बाद की फोटो शेयर करने लगे है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement