Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज ठाकरे

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज ठाकरे

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे भी पहुंचे। 2006 में शिवसेना से अलग होकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का गठ किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 28, 2019 18:38 IST
Raj Tahckeray- India TV Hindi
Image Source : ANI Raj Tahckeray

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज ठाकरे

Raj Thackeray in Uddhav Thackeray's swearing in ceremony Maharashtra CM
मुंबई: उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे भी पहुंचे। 2006 में शिवसेना से अलग होकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का गठ किया था। इसके बाद से वे परिवार के संकट के समय या कुछ खास अवसर पर ही साथ नजर आए।

आपको बता दें आज मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें दो-दो मंत्री राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस से होंगे। अजित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यहां शिवाजी पार्क में होने वाले समारोह के दौरान बृहस्पतिवार शाम महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने यहां राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आज शपथ नहीं लूंगा। 

राकांपा से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे।” वहीं, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इसकी महाराष्ट्र इकाई प्रमुख बालासाहेब थोराट और राज्य में मंत्री रह चुके नितिन राउत शाम में शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के लिये अन्य विधायकों के नाम पर उस वक्त विचार किया जाएगा जब तीन दिसंबर के बाद कैबिनेट विस्तार होगा। कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘दो विभिन्न समुदायों के नेता (थोराट और राउत) आज शपथ ग्रहण करेंगे।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement