Friday, April 19, 2024
Advertisement

राहुल गांधी पर शिवानंद तिवारी के बयान को संबित पात्रा ने सही ठहराया, पिकनिकिंग प्रेसिडेंट कहा था

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिवानंद तिवारी के उस बयान को सही ठहराया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को पिकनिकिंग प्रेसिडेंट कहा था।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 16, 2020 13:05 IST
राहुल गांधी पर शिवानंद तिवारी के बयान को संबित पात्रा ने सही ठहराया, पिकनिकिंग प्रेसिडेंट कहा था- India TV Hindi
Image Source : FILE राहुल गांधी पर शिवानंद तिवारी के बयान को संबित पात्रा ने सही ठहराया, पिकनिकिंग प्रेसिडेंट कहा था

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिवानंद तिवारी के उस बयान को सही ठहराया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को पिकनिकिंग प्रेसिडेंट कहा था। संबित पात्रा ने कहा-'राहुल जी, आपके लिए आज शिवानंद तिवारी ने सही शब्दों का प्रयोग किया है कि आप पिकनिकिंग प्रेसिडेंट हैं, आप जिनको स्पर्श करते हैं उनका वजूद समाप्त हो जाता है।'

संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बारे में कहा-'आप साइकिल पर बैठे आज साइकिल पर क्या हाल है, बाद में आपको साइकिल के कैरियर से उतारना पड़ा। आप लालटेन के पास बैठे, उसमें मिट्टी का तेल निकालकर पानी भरा, लालटेन बुझ गया। जिस जिसको छुआ वह सब बुझ गया है, मिट गया है। आज आपके साथी सच्चाई कह रहे हैं। शिवानंद तिवारी कह रहे हैं कि आप नॉन परफॉर्मिंग पिकनिगिंग प्रेसिडेंट (NPPP) हैं, हम तो शुरू से ही कह रहे हैं कि आप एनपीए हैं। और चले हैं गुपकर गठबंधन बनाने को, उनका भी हश्र भी वही होगा। यह गठबंधन एक नर्वस और नॉन परफॉर्मिंग एलायंस है।'

शिवानंद तिवारी का बयान

शिवानंद तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बिहार में चुनाव हो रहा है और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पर पिकनिक मना रहे हैं। ऐसे पार्टी चलती है क्या? कांग्रेस में कई लोगों ने बकायदा अपना दुख व्यक्त किया और चिट्ठी भी लिखी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement