नई दिल्ली: कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। इस बैठक में सोनिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को अपना बॉस बताया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर, 2017 को आधिकारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था।
बैठक के दौरान सोनिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस तरह पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरे अध्यक्ष रहते काम किया, वैसे ही राहुल की अध्यक्षता में काम करेंगे। हमने गुजरात चुनाव और राजस्थान उपचुनाव में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले कर्नाटक चुनावों में भी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी।
सोनिया ने मोदी सरकार पर भी हमला किया और कहा कि इस सरकार को सत्ता में आए चार साल हो गए हैं और लगातार सरकार की वजह से लोकतंत्र खतरे में आया है। इसका असर संसद, न्यायपालिका, मीडिया और समाज पर भी पड़ा है। सोनिया ने कहा कि देश में किसानों की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। सोनिया ने रोजगार को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।