Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

आतंकी मूसा का भड़काऊ बयान, भारतीय मुसलमानों को बताया दुनिया में सबसे बेशर्म क़ौम

हिज़्बुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अब अलकायदा के आतंकी ज़ाकिर मूसा ने 'गजवा-ए-हिंद' के लिए जिहाद में शामिल नहीं होने पर न सिर्फ़ भारतीय मुसलमानों की आलोचना की है बल्कि उन्हें (मुसलमान) दुनिया के सबसे बेशर्म क़रार दिया है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 06, 2017 8:53 IST
zakir moosa- India TV Hindi
zakir moosa

हिज़्बुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अब अलकायदा के आतंकी ज़ाकिर मूसा ने 'गजवा-ए-हिंद' के लिए जिहाद में शामिल नहीं होने पर न सिर्फ़ भारतीय मुसलमानों की आलोचना की है बल्कि उन्हें (मुसलमान) दुनिया के सबसे बेशर्म क़रार दिया है। 

मूसा ने सोमवार को एक भड़काऊ ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है जिसकी जम्मू-कश्मीर के दो सीनियर पुलिस ऑफिसर्स ने पुष्टि की है और कहा है कि ये मूसा की ही आवाज़ है। मूसा ने टेलिग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप पर अपनी ऑडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वह कह रहा है कि उसकी लड़ाई सिर्फ कश्मीर तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह इस्लाम और काफिरों के बीच लड़ाई है।

भारतीय मुसलमानों को भड़काने के लिए उसने देश में मुस्लिमों के साथ होने वाली घटनाओं का ज़िक्र किया है। उसने बिजनोर जाने वाली चलती ट्रेन में एक मुस्लिम महिला के साथ पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा रेप, कथित गोरक्षकों द्वारा मुस्लिमों को पीट-पीट कर मारने की घटनआओं का हवाला दिया है। उसने भारतीय मुस्लिमों को पीड़ितों के पक्ष में खड़े न होने के लिए कोसा है। ऑडियो में वह रेप पीड़िता को संबोधित करते हुए कहता है, 'बहन, मैं शर्मिंदा हूं और बहुत दुखी हूं कि हम तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर सके।'

मूसा ने ऑडियो क्लिप में भारतीय मुस्लिमों को बुरा-भला कहा है। वह कहता है, 'वे लोग दुनिया के सबसे बेशर्म मुस्लिम हैं। उनको खुद को मुस्लिम कहने में शर्म आनी चाहिए। हमारी बहनों को बेइज्जत किया जा रहा है और भारतीय मुस्लिम चीख-चीखकर कह रहे हैं कि इस्लाम शांतिप्रिय धर्म है।'

मूसा ने कहा, 'वे लोग सब से बेगैरत कौम हैं जो अत्याचार और नाइंसाफी के ख़िलाफ़ नहीं बोल सकते हैं। क्या हमारे पैगंबर और उनके असलाफ (अनुयायियों) ने हमें यही सिखाया है। उनलोगों ने युद्ध के दौरान अपने खून बहाए और हमारी बहनों के सम्मान के लिए शहादत दी।'

मूसा ने ऐतिहासिक इस्लामी युद्ध 'जंग-ए-बदर' का हवाला दिया है। उसने कहा, 'वे लोग 313 थे और दुनिया पर राज किया। अब हम करोड़ों हैं लेकिन गुलाम हैं।'

भारतीय मुस्लिमों को चेताते हुए मूसा ने कहा, 'आपलोगों के पास अब भी खड़े होने और हमारे साथ आने का समय है। आगे बढ़ो या फिर बहुत देर हो चुकेगी। गोरक्षकों को इस्लाम और मुस्लिम समुदाय की ताकत दिखाओ।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement