Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. BJP सांसद ने कहा- 'नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे', विपक्ष ने साधा निशाना

BJP सांसद ने कहा- 'नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे', विपक्ष ने साधा निशाना

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित के बयान पर हंगामा हो गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 18, 2025 10:13 IST, Updated : Mar 18, 2025 15:39 IST
Pradip Purohit
Image Source : INDIA TV बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने पीएम मोदी और छत्रपति शिवाजी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर हंगामा हो गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। उनके इस बयान के बाद उपसभापति ने उनके बयान को सदन की कार्यवाही को निकालने का आदेश दिया।

प्रदीप पुरोहित ने क्या कहा?

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा, 'गिरिजा बाबा नाम के एक संत ने मुझे बताया कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्व जन्म छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में था। इसीलिए वह राष्ट्र निर्माण में काम कर रहे हैं।'

विपक्ष ने साधा निशाना

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित के इस बयान पर हंगामा हो गया है। सोशल मीडिया पर भी उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने बीजेपी सांसद के वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा, 'अखंड भारत के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने तथा महाराष्ट्र और दुनियाभर के शिव प्रेमियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है। इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मानद टोपी नरेन्द्र मोदी के सिर पर रखकर शिवाजी महाराज का घोर अपमान किया है। अब इस भाजपा सांसद का यह घिनौना बयान सुनिए। हम शिवाजी का बार-बार अपमान करने के लिए भाजपा की सार्वजनिक रूप से निंदा करते हैं। भाजपा शिव-द्रोही है। हम शिवाजी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। नरेंद्र मोदी को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और इस सांसद को निलंबित करना चाहिए।'

बता दें कि इस समय मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर भी देश में काफी बहस चल रही है। इसलिए छत्रपति शिवाजी और मराठा साम्राज्य को लेकर भी देश में काफी बयानबाजी हो रही है और मुगल साम्राज्य की आलोचना की जा रही है। बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की नाक में दम कर दिया था।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement