Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'कांग्रेस का भी कोई भविष्य नहीं है', पी चिदंबरम की इंडिया ब्लॉक पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने कसा तंज

'कांग्रेस का भी कोई भविष्य नहीं है', पी चिदंबरम की इंडिया ब्लॉक पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने कसा तंज

चिदंबरम ने इंडिया ब्लॉक के बारे में भी चिंता व्यक्त की और कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि विपक्षी गठबंधन अभी भी बरकरार है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इसी बयान को लेकर तंज कसा है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 16, 2025 18:10 IST, Updated : May 16, 2025 18:13 IST
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
Image Source : FILE-PTI कांग्रेस नेता पी चिदंबरम

नई दिल्ली: बीजेपी ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि 'वह आश्वस्त नहीं है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन एकजुट है। चिदंबरम ने कहा था कि गठबंधन का भविष्य उज्जवल नहीं है, जितना मृत्युंजय सिंह यादव कहते हैं'। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि 'कांग्रेस का भी कोई भविष्य नहीं है'। ट

प्रदीप भंडारी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

भाजपा नेता ने शुक्रवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन पर पी चिदंबरम की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी के "करीबी सहयोगी" भी जानते हैं कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। प्रदीप भंडारी का यह बयान पी चिदंबरम द्वारा गुरुवार को इंडिया ब्लॉक पर चिंता जताए जाने के बाद आया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि विपक्षी गठबंधन अभी भी बरकरार है या नहीं।

पी चिदंबरम की टिप्पणी पर तीखा हमला करते हुए प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भविष्यवाणी की है कि 'विपक्ष भविष्य में बरकरार नहीं रहेगा, भाजपा एक दुर्जेय संगठन है'।  

चिदंबरम ने कही थी ये बात

बता दें कि सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की पुस्तक "कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट" के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि इंडिया ब्लॉक का  भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है, जैसा कि मृत्युंजय सिंह यादव ने कहा है। उन्हें लगता है कि गठबंधन अभी भी बरकरार है, लेकिन मैं निश्चित नहीं हूँ"। इसका उत्तर केवल सलमान (खुर्शीद) ही दे सकते हैं, क्योंकि वे इंडिया ब्लॉक के लिए वार्ता करने वाली टीम का हिस्सा थे। अगर गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। लेकिन यह दर्शाता है कि यह कमज़ोर है। चिदंबरम ने यह भी उम्मीद जताई कि गठबंधन "अभी भी एक साथ आ सकता है। अभी भी समय है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement