Friday, March 29, 2024
Advertisement

Chhattisgarh: भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। राज्य सरकार के एक अधिकारी और अन्य लोगों के आवासों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तलाशी के बाद सीएम बघेल ने यह बात कही।

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published on: July 05, 2022 0:15 IST
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel 

Highlights

  • भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला
  • "अब महाराष्ट्र में कोई और छापा नहीं पड़ेगा"
  • "भाजपा प्रवक्ता की बात से देश में नफरत फैली"

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। राज्य सरकार के एक अधिकारी और अन्य लोगों के आवासों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तलाशी के बाद सीएम बघेल ने यह बात कही।बघेल ने अपने राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान 'भेंट मुलाकात' के दौरान सोमवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर में संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि महाराष्ट्र के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​​​अब झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के राज्यों की ओर रुख करेंगी जहां भाजपा सत्ता में नहीं है। 

महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के बाद छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे को लेकर पूछे गए एक सवाल पर बघेल ने कहा, ‘‘सरकार बदलने के बाद अब महाराष्ट्र में कोई और छापा नहीं पड़ेगा। ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबीआई को झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, दक्षिण के राज्यों और राजस्थान में भेज दिया जाएगा।’’ 

"विपक्षी दलों के नेताओं को करना चाहते हैं नियंत्रित"

मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘‘पिछले 8 वर्षों के दौरान क्या किसी भाजपा नेता, भाजपा शासित राज्यों या भाजपा समर्थित सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कोई कार्रवाई की गई है। आप केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और विपक्षी दलों के नेताओं को नियंत्रित करना चाहते हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।’’ बघेल ने कहा, ‘‘आप मीडिया, राजनेताओं और राजनीतिक दलों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह लोकतंत्र में उचित नहीं है।’’ 

"शहर में 30 से अधिक परिसरों में पड़ा छापा"

अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 30 जून को कोयला परिवहन और इससे संबंधित व्यवसाय वाले एक समूह के खिलाफ तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। इस दौरान एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के आवास पर भी तलाशी ली गई थी। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग ने इस दौरान राज्य के रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर शहर में 30 से अधिक परिसरों में छापा पड़ा है। 

"उदयपुर के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए"

मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में पूछा कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। ''भाजपा की प्रवक्ता ने जो बात कही, उससे देश भर में नफरत फैल गई। उस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को शांति की अपील करना चाहिए। लेकिन उन्होंने नहीं किया।'' उन्होंने कहा, ''उदयपुर में जो घटना घटी इसकी जितनी​ निंदा की जाए वह कम है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अब भाजपा को बताना चाहिए कि जो हत्यारे हैं उनका भारतीय जनता पार्टी से क्या रिश्ता है।'' मुख्यमंत्री ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, ''देश में आग लगाने के बाद वे अब स्नेह यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद जुबैर को जेल में डाल दिया है लेकिन नुपुर शर्मा खुलेआम घूम रही हैं।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement