Saturday, July 27, 2024
Advertisement

कर्नाटक सीएम पद को लेकर मंथन जारी, तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे खरगे के आवास पर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। कर्नाटक की 224 सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। अब इस बात पर मंथन चल रहा है कि कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा?

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: May 15, 2023 21:50 IST
Karnataka CM Live Updates- India TV Hindi
Image Source : FILE डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के नाम पर मंथन जारी

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत चुकी है और बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कर्नाटक की 224 सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है और बीजेपी केवल 66 सीटों पर सिमटकर रह गई। वहीं जेडीएस को केवल 19 सीटें मिली हैं। अब कर्नाटक में सीएम कौन बनेगा, इस बात को लेकर कांग्रेस आलाकमान में मंथन जारी है। मुख्यमंत्री पद की रेस में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया का नाम सामने आ रहा है। आज दिल्ली में मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 

Latest India News

Karnataka CM Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 6:18 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे खरगे आवास

    भंवर जितेंद्र सिंह, KC वेणुगोपाल ,दीपक बावरिया मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे हैं। उससे पहले अधीर रंजन चौधरी भी मलिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे।

  • 3:44 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    डीके शिवकुमार भी पहुंचेगे दिल्ली

    कर्नाटक के सीएम पद के दावेदार डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंचने  वाले हैं। आज सीएम के नाम की घोषणा संभावित है।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक

    कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल, कांग्रेस पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे।

  • 12:56 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सिद्धारमैया अपने आवास से रवाना

    बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया अपने आवास से रवाना हुए।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दलित, लिंगायत और मुस्लिम समाज के विधायक खरगे को सीएम बनने के पक्ष में

    सूत्रों के मुताबिक, कल मीटिंग के दौरान एक लिंगायत समाज के सीनियर विधायक ने कहा कि सबसे ज्यादा विधायक लिंगायत समाज के हैं, ऐसे में लिंगायत समाज से मुख्यमंत्री होना चाहिए। जिसके बाद बैलट से वोट करवाया गया। दलित, लिंगायत और मुस्लिम समाज के विधायक खरगे को सीएम बनने के पक्ष में थे। यह सीक्रेट बैलट कांग्रेस अध्यक्ष के सामने खोला जाएगा।

     

  • 10:48 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आब्जर्वर से मिले डीके शिवकुमार

    कुछ देर पहले फाइव स्टार होटल में DK शिवकुमार ने आब्जर्वर से मुलाकात की है। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली नहीं जाएंगे डीके शिवकुमार

    कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में कहा कि हमने एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है। हमने इसे पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है। मैंने दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है,मेरा आज जन्मदिन है तो यहां पर पूजा है और मैं मंदिर जाऊंगा।

     

  • 9:47 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    किस समय दिल्ली जाएंगे कर्नाटक कांग्रेस के नेता?

    प्रेक्षक और महासचिव सुबह 10 बजे की उड़ान से रवाना होंगे। वहीं शाम को डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जाएंगे। 

     

  • 9:45 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार अलग-अलग दिल्ली जाएंगे

    सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सभी पर्यवेक्षक, महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया आज दिल्ली जाएंगे। एक चार्टर विमान द्वारा इनके जाने की संभावना है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार अलग-अलग जाएंगे। 

  • 9:14 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला

    कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। प्रेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं। अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे।

     

  • 9:12 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    डीके शिवकुमार का जन्मदिन आज

    सीएम पद की रेस में चल रहे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का आज जन्मदिन है। उनके समर्थक उनके जन्मदिन के अवसर पर शिवकुमार के आवास पर केक लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने डीके को माला भी पहनाई।

  • 9:10 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे

    कल इसी होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक हुई थी, बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के चयन को  AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया गया।

     

  • 9:09 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कर्नाटक में सीएम कौन बनेगा, इस बात को लेकर मंथन जारी

    कर्नाटक में सीएम कौन बनेगा, इस बात को लेकर कांग्रेस आलाकमान में मंथन जारी है। मुख्यमंत्री पद की रेस में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया का नाम सामने आ रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement