Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Election Results 2024: चुनाव परिणाम को लेकर क्या कह रहे राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता, यहां पढ़ें रिएक्शन

Lok Sabha Election Results 2024: चुनाव परिणाम को लेकर क्या कह रहे राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता, यहां पढ़ें रिएक्शन

4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम जारी होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि किस दल के नेता इस चुनाव परिणाम के बारे में क्या कह रहे हैं।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 04, 2024 7:59 IST, Updated : Jun 04, 2024 11:25 IST
 Lok Sabha Election Results 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI Lok Sabha Election Results 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव के परिणाम अब से थोड़ी ही देर में जारी होने जा रहे हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी अलायंस के बीच है। भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है और एग्जिट पोल में भी उसे प्रचंड बहुमत दिखाया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस भी कह रही है कि इंडी अलायंस को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इन सब के बीच चुनाव परिणाम पर विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है। आइए जानते हैं कि किस नेता ने क्या कहा है।

जयराम रमेश ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "ये रुझान दिखाता है कि निवर्तमान भूतपूर्व बनने वाले हैं। ये उनकी नैतिक हार और राजनीतिक हार है। राजनीतिक हार और प्रचंड नैतिक हार है... ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हों। वाराणसी के रुझान तो बस ट्रेलर हैं।"

देश में राम राज्य कायम रहेगा- रवि किशन

गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा है कि यह ऐतिहासिक है, देश में राम राज्य कायम रहेगा। दुनिया का सबसे बड़ा नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। देश की जनता ने देश को जिताया है और उन्होंने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। 

संजय राउत ने दिया बयान

शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "...पूरे देश में INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसके कर्ताधरता राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 150 सीट तक अपनी छलांग मारी है। ये बहुत बड़ी बात है। INDIA गठबंधन बहुमत की ओर जा रहा है।"

सपा ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "जो पार्टी जीत रही होती है वह कभी भी हंगामा नहीं चाहती। ... जो हार रहे होते हैं ये उनका काम हंगामा करना होता है। यूपी में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है... जनता का फैसला सभी को स्वीकार करना चाहिए..."

मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे संतोष है कि पूर्ण बहुमत के साथ फिर से मोदी की सरकार बनने वाली है...मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 की 29 सीटों से आगे चल रही है। मैं सभी बधाई देता हूं..."

हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "अभी बहुत ही उत्साहपूर्ण क्षण है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी आएगी और हम सरकार जरूर बनाएंगे। मथुरा से भी मुझे बहुत अच्छी लीड मिल रही है। अभी सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है..."

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा,  "ये शुरुआती रुझान हैं, पहले दौर की गिनती पूरी हुई है। जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, यह स्पष्ट हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। विपक्ष का सारा प्रचार विफल हो जाएगा...बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेंगी..."

80 की 80 सीटें जीतेंगे- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मतगणना शुरु हो चुकी है। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ 80 की 80 सीटें जीतेगी। विपक्ष आधारहीन है और उनके पास नीति नहीं है। जनता ने उन्हें नकार दिया है। 

कुमारस्वामी और रमन सिंह का भी आया बयान

JD(S) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हम जीतने जा रहे हैं। हमारी पार्टी के सभी तीन उम्मीदवार जीतेंगे। हमारे भाजपा मित्रों को भी कम से कम 20 सीटें मिलेंगी। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह  ने कहा कि आज देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है, भारत में बदलाव होने जा रहा है। यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।"

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे- मेघवाल

केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारतीय संसदीय इतिहास में 4 जून 2024 का दिन हमेशा महत्वपूर्ण दिन के रूप में याद किया जायेगा। आज जो नतीजे आएंगे वो विकसित भारत की मजबूत नींव रखने वाली होगी और पूरे देश को इसका इंतजार है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। बीकानेर की जनता हमें तीन बार आशीर्वाद दे चुकी है और चौथी बार भी आशीर्वाद देने जा रही है।

पूरी तरह आश्वस्त हूं- बांसुरी स्वराज 

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि आज भारत की जनता चयन करेगी भाजपा की, पीएम मोदी के विकास नीतियों को, विकसित भारत की विजन को चयन करेगी। मैं जानती हूं कि तीसरी बार फिर मोदी की सरकार।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement