Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

PM Modi in Varanasi: वाराणसी में पीएम मोदी ने दीनदयाल की 63 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया

दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार वाराणसी आ रहे हैं। बीते 6 सालों की बात करें तो अपने संसदीय क्षेत्र के लिए यह उनका 22वां दौरा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 16, 2020 23:34 IST
PM Modi in Varanasi Live Updates, PM Narendra Modi in Varanasi, Modi in Varanasi Live Updates- India TV Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 6 सालों में यह 22वां वाराणसी दौरा है | ANI

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार वाराणसी आए हैं। बीते 6 सालों की बात करें तो अपने संसदीय क्षेत्र के लिए यह उनका 22वां दौरा है। प्रधानमंत्री के स्‍वागत के लिए काशी सजधज कर पूरी तरह तैयार है। इस बार खास बात यह है कि इस बार पीएम मोदी के कार्यक्रम का आयोजन शहर से दूर गंगापार पड़ाव इलाके में किया गया है।

आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा से जुड़े लाइव अपडेट्स के बारे में...

Latest Uttar Pradesh News

PM Narendra Modi in Varanasi Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 4:20 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    साल 2014 से पहले बनारस का, यूपी का सामान्य बुनकर, सामान्य निर्यातक इस तरह निवेशकों से, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से संवाद कर सकता था क्या? ये संभव ही नहीं था, क्योंकि ऐसा कोई मंच ही नहीं था: पीएम मोदी

  • 4:20 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    भारत की हमेशा से ही ये शक्ति रही है कि यहां के हर क्षेत्र, हर जिले की पहचान से कोई ना कोई विशेष कला, विशेष आर्ट और विशेष उत्पाद जुड़ा रहा है: पीएम मोदी

  • 4:20 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज कोशिश ये की जा रही है कि सामान्य जन को और सामान्य कारोबारी को कागजों के, दस्तावेज़ों के बोझ से मुक्त किया जाए। सरकारी प्रक्रियाएं उलझाने के बजाय सुलझाने वाली हों, रास्ता दिखाने वाली हों, इसके लिए काम किया जा रहा है: पीएम मोदी

  • 4:13 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    काशी में ये मेरा आज का तीसरा कार्यक्रम है। सबसे पहले मैं आध्यात्म के कुंभ में था। फिर आधुनिकता के कुंभ में गया, बनारस के लिए सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और अब मैं एक प्रकार से स्वरोजगार के कुंभ में पहुंच गया हूं: पीएम मोदी

  • 4:12 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    देश के Wealth Creators को अनावश्यक परेशानी ना हो, इसके लिए पहली बार टैक्सपेयर्स चार्टर बनाया जा रहा है। टैक्स कलेक्शन को Faceless किया जा रहा है: पीएम मोदी

  • 2:36 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जल जीवन मिशन के तहत आने वाले 5 वर्षों में हर घर तक जल पहुंचाने के लिए हमें पूरी शक्ति से काम करना है। मैं आश्वस्त करता हूं कि इस काम में न तो बजट आड़े आएगा और न सरकार के इरादे कमजोर होंगे: पीएम मोदी

  • 2:36 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    BHU में आज जिस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण हुआ है, उसका शिलान्यास 2016 के आखिरी में, मैंने ही किया था। सिर्फ 21 महीने में 430 बेड का ये अस्पताल बनकर काशी और पूर्वांचल के लोगों की सेवा के लिए तैयार हुआ है: पीएम मोदी

  • 2:36 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    काशी विश्वनाथ धाम में तमाम कार्य तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं। बहुत ही जल्दी से बाबा का दिव्य प्रांगण एक आकर्षक और भव्य रूप में हम सभी के सामने आएगा। इसी तरह अयोध्या में भी श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो चुका है: पीएम मोदी

  • 2:35 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज काशी आने वाला हर श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर यहां से जाता है। कुछ दिन पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति भी यहां आए थे, तो यहां के अद्भुत वातावरण, दिव्य अनुभूति से बहुत मंत्रमुग्ध थे। सोशल मीडिया में उन्होंने काशी के साथियों की बहुत प्रशंसा की है: पीएम मोदी

  • 2:35 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज जब भारत में जब 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात हो रही है तो पर्यटन उसका अहम हिस्सा है। भारत के पास हैरिटेज टूरिज्म की बहुत बड़ी ताकत है। काशी समेत आस्था से जुड़े तमाम स्थानों को नई तकनीक का उपयोग करके विकसित किया जा रहा है: पीएम मोदी

  • 2:35 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    काशी सहित इस पूरे क्षेत्र में हो रहे कनेक्टिविटी के काम आपकी सुविधा के साथ-साथ रोज़गार निर्माण के भी बड़े साधन तैयार कर रहे हैं। विशेषतौर पर पर्यटन आधारित रोजगार, जिसको लेकर काशी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत बड़ी संभावना है, उनको बल मिल रहा है: पीएम मोदी

  • 2:35 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बीते 5 वर्षों में वाराणसी जनपद में लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपये के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं, या काम चल रहा है। देवी अहिल्याबाई होलकर के बाद इतने बड़े पैमाने पर काशी नगरी के लिए काम हो रहे हैं, तो उसके पीछे महादेव का ही आशीर्वाद है: पीएम मोदी

  • 2:13 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जो विकास के आखरी पायदान पर है, उसे पहले पायदान पर लाने के लिए काम हो रहा है। चाहे वो पूर्वांचल हो, पूर्वी भारत हो, उत्तर पूर्व हो, देश के 100 से ज्यादा आकांक्षी जिले हों, हर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं: पीएम मोदी

  • 2:08 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पं. दीनदयाल जी की आत्मा हमें हमेशा प्रेरणा देती रहती है। दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था। यानि जो समाज की आखिरी पंक्ति में हैं, उसका उदय। 21वीं सदी का भारत, इसी विचार से प्रेरणा लेते हुए अंत्योदय के लिए काम कर रहा है: पीएम मोदी

  • 2:08 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज इस क्षेत्र, दीनदयाल जी की स्मृति स्थली का जुड़ना, अपने नाम पड़ाव की सार्थकता को और सशक्त कर रहा है। ऐसा पड़ाव जहां, सेवा, त्याग, विराग और लोकहित सभी एक साथ जुड़कर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होंगे: पीएम मोदी

  • 2:06 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मां गंगा जब काशी में प्रवेश करती हैं, तो वो उन्मुक्त होकर अपनी दोनों भुजाओं को फैला देतीं हैं। एक भुजा पर धर्म, दर्शन और आध्यात्म की संस्कृति विकसित हुई है और दूसरी भुजा, यानि इस पार, सेवा, त्याग, समर्पण और तपस्या, मूर्तिमान हुई है: पीएम मोदी

  • 2:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वाराणसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी के लड़के अजय यादव ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखाया। पुलिस ने अजय यादव को गिरफ्तार किया। अजय ने काला जैकेट निकालकर दिखाया तो एसपीजी ने उसको उठाकर बैरीकेडिंग के बाहर फेंक दिया।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

  • 12:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देश में बड़े-बड़े अभियानों को सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं चलाया जा सकता, इसके लिए जनभागिदारी बहुत आवश्यक है। बीते 5-6 वर्षों में अगर गंगाजल में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है तो इसके पीछे भी जनभागीदारी का बहुत महत्व है: पीएम मोदी

  • 12:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नमामि गंगे अभियान के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है। 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर है। जिन प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है उनको भी हम तेज़ी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं: पीएम मोदी

  • 12:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है। अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जब इतनी बड़ी जमीन होगी तो मंदिर की भव्यता और दिव्यता और बढ़ेगी: पीएम मोदी

  • 11:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वाराणसी के श्री जगद्गुरु विश्वाराध्य गुरुकुल के 100 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी।

  • 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगमवाड़ी मठ में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ मौजूद थे।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 10:15 बजे वाराणसी पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है। सड़क से गुजरते समय लोग उनके उपर गुलाब की पंखुड़िया डाल कर स्वागत करेंगे। रास्ते में डमरूदल द्वारा विशेष आरती का आयोजन किया गया है।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सबके अलावा स्मार्ट सिटी की कुछ बड़ी परियोजनाओं, हेरिटेज डेवलपमेंट समेत दर्जनभर सड़को के अलावा अन्य कई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री इसके बाद पड़ाव में वह पं़ दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहीं से वह बीएचयू में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, मनोरोग अस्पताल, कबीरचौरा अस्पताल में मैटर्निटी विंग, लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर और काशी विश्वनाथ समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री करीब 6 घंटे बनारस में रहेंगे। वह सबसे पहले सड़क मार्ग से जंगमबाड़ी मठ जाएंगे। वहां वीरशैव महाकुंभ में शामिल होंगे। यहां पर शिखामणि ग्रन्थ के 19 भाषाओं और उसके मोबाइल एप का विमोचन करेंगे।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे थोड़ी ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र को आज वह 1254 करोड़ की 50 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें बीएचयू में नवनिर्मित 430 शैय्या वाले सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, 74 शैय्या युक्त मनोरोग अस्पताल और पीपी मॉडल पर जिला महिला चिकित्सालय 100 शैय्या युक्त मैटरनिटी विंग भी शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement