Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर रामभक्त बेहद उत्साहित हैं। सभी जानना चाहते हैं कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर कैसा होगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 04, 2020 16:27 IST
Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Ram Mandir Model

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में अब बेहद कम वक्त बचा है। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर रामभक्त बेहद उत्साहित हैं। सभी जानना चाहते हैं कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर कैसा होगा। आइए देखते हैं अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के मॉडल की तस्वीरें।

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model

अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से पहले से ही धार्मिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है। योगी ने राम जन्मभूमि के पास घंटों रह कर समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model

उच्चतम न्यायालय के पिछले साल के फैसले के बाद यहां मंदिर निर्माण का काम शुरू होने वाला है। सोमवार को 12 पुजारियों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। उसके बाद भगवान राम और माता सीता के राजवंशों के देवी-देवताओं की पूजा की जाएगी। सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कई ट्वीट और संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 लोगों में से 135 संत हैं जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं का हिस्सा हैं।

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model 

ट्रस्ट ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण धार्मिक नेताओं सहित कुछ अतिथियों को भूमि-पूजन समारोह में शामिल होने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और बाबरी मस्जिद ध्वंस मामले में आरोपी भाजपा की अनुभवी नेता उमा भारती ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वह भूमि पूजन में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने कहा कि वह पूजन समाप्त होने के बाद अपनी पूजा करेंगी।

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model Image

ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से कहा है कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए वे अयोध्या के बाहर ही ‘‘भजन-कीर्तन’ का आयोजन करें। भूमि पूजन में आमंत्रित अतिथियों में इकबाल अंसारी भी शामिल हैं। वह मंदिर-मस्जिद विवाद मामले में पक्षकार थे। 69 वर्षीय अंसारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं इसमें पक्का हिस्सा लूंगा। न्यायालय के फैसले के बाद अब विवाद खत्म हो गया है।’’ अंसारी के पिता हाशीम अंसारी इस मामले में सबसे पुराने पक्षकार थे, जिनकी 2016 में मृत्यु हो गई। उनके बाद बेटे ने इस मुकदमे को अदालत में जारी रखा। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि अयोध्या के एक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शरीफ को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है लेकिन वह बड़ी उम्र और बीमारी के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। 

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model Image

कार्यक्रम के दौरान मंच पर सिर्फ पांच लोग होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास महाराज, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। वामपंथी दलों ने कार्यक्रम का विरोध करते हुए कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार के तत्वाधान में भूमि पूजन का आयोजन उच्चतम न्यायालय के आदेश के विरूद्ध है जिसने इसके लिए ट्रस्ट के गठन का आदेश दिया था। भाकपा और माकपा ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि फैसला सुनाते हुए उच्चतम न्यायालय ने 1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की घटना की निंदा की थी।

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model Image

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भूमि पूजन के लिए घोषित पांच अगस्त की तिथि को अशुभ मुहुर्त बताते हुए सोमवार को फिर से प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि वह इस कार्यक्रम को स्थगित कर दें और चतुर्मास खत्म होने के बाद इसे करें। दिग्विजय सिंह द्वारा पांच अगस्त को भूमि पूजन के लिए अशुभ मुहुर्त बताने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अरे कांग्रेसियों, राम का नाम लेने से ही समय शुभ हो जाता है।’

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model Image

पिछले नौ दिनों से भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का अपना इलाज करवा रहे चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस के नेता, जिन्होंने श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया, आज राम मंदिर के निर्माण के शुभ-अशुभ समय का निर्धारण करने में लगे हैं। अरे कांग्रेसियों, राम का नाम लेने से ही समय शुभ हो जाता है।’’ गौरतलब है कि चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

Ram Mandir Model Images । Ram Mandir: देखिए कैसा होगा भव्य मंदिर, तस्वीरें कर देंगी अचंभित

Image Source : INDIA TV
Ram Mandir Model Image

वहीं योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को ‘ऐतिहासिक’ बताया। उन्होंने बताया, ‘‘यह ना सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि भावनात्मक पल भी है क्योंकि 500 साल के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। यह नये भारत की नींव होगा।’’ कार्यक्रम का दूरदर्शन पर साीधा प्रसारण होगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement