Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

यूपी: आजमगढ़ के इस कारपेंटर ने नैनो कार को बना दिया हेलिकॉप्टर, जानें कितने रुपए हुए खर्च

आजमगढ़ के कारपेंटर सलमान ने नैनो कार को हेलिकॉप्टर में बदल दिया है। ये हेलिकॉप्टर सड़क पर चलता है। उसका सपना है कि वह एक ऐसा हेलिकॉप्टर बनाना चाहता है, जो पानी, आकाश और पृत्थी पर चल सके।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: December 21, 2022 8:07 IST
Nano car converted in helicopter- India TV Hindi
Image Source : ANI नैनो कार को बना दिया हेलिकॉप्टर

आजमगढ़: कहते हैं कि हुनर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता। यूपी के एक कारपेंटर ने इसी कहावत को सिद्ध करते हुए एक ऐसा कारनामा किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। कारपेंटर सलमान ने नैनो कार को सड़क पर चलने वाले हेलिकॉप्टर में बदल दिया है। उनके इस कारनामे की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। कारपेंटर सलमान ने बताया, 'हमने सड़क पर चलने वाला एक हेलिकॉप्टर बनाया है। इसे बनाने में करीब 4 महीने लगे और लगभग इसमें 3 लाख रुपए लग गए हैं। इसकी बहुत मांग हो रही है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने इसे अपने गांव और जिला का नाम रोशन करने के लिए ही बनाया है। हम सरकार और बड़ी कंपनियों से यही चाहते हैं कि वो हमारी मदद करें और हमारे सपने को उड़ाने दें। मेरा सपना है कि भविष्य में मैं एक ऐसा हेलिकॉप्टर बनाऊं जो कि जल, थल और वायु में चले।'

सलमान की इस क्रिएटिविटी की खूब तारीफ हो रही है और लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। सलमान कहते हैं कि सरकार अगर उनकी मदद करे तो वो आगे चलकर ऐसी और भी क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement