Friday, March 29, 2024
Advertisement

RRB JE CBT 2 Admit Card 2019: केवल 4 स्टेप में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, देखें पूरी डिटेल

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB ग्रुप) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर होने वाली आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 28 अगस्त को आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा आयोजित होनी है। अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक और रीजनल वेबसाइट पर https://rrbonlinereg.in/ जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 24, 2019 18:23 IST
rrb junior engineer cbt 2 admit card 2019 released see direct download link here- India TV Hindi
rrb junior engineer cbt 2 admit card 2019 released see direct download link here

RRB JE CBT 2 Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर होने वाली आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 28 अगस्‍त को आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा आयोजित होनी है। अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक और रीजनल वेबसाइट पर https://rrbonlinereg.in/ जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

आरआरबी जेई सीबीटी-2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सीबीटी-1 रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 5 दिन तक जोन वाइज जेई सीबीटी-2 एग्जाम आयोजित कराएगा। एडमिट कार्ड के साथ, सिटी इंटिमेशन, ट्रेवल पास और मॉक टेस्ट भी जारी किए गए हैं। 

यहां क्लिक कर करें सीधा डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अब एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट आरआरबी जेई एग्जाम टायर 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से जुड़ी सारी तैयारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के लिए दूसरे स्टेज सीबीटी परीक्षा के एग्जाम सिटी और तारीख इंटीमेशन लैटर के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार अपने-अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपनी एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही मॉक लिंक एक्टिव होगा जिसे देखकर उम्मीदवार सेकेंड स्टेज सीबीटी की रिहर्सल कर सकेंगे। उसे पता चल जाएगा कि एग्जाम ऑनलाइन किस तरह से दिखेगा। 

आरआरबी ने जेई भर्ती के लिए 2 जनवरी 2019 को 13,487 पद के लिए एप्लिकेशन इनवाइट की थी। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। हालांकि, आरआरबी ने इस वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था। आरआरबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 14,033 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। हालांकि, बाद में इसे घटाकर 13,847 कर दिया था।  

कुछ दिन पहले जेई भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया था। इससे पहले मई-जून में आयोजित हुई जेई (जूनियर इंजीनियर) भर्ती परीक्षा (CEN 03/2018) की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की गई थी। जो आपत्तियां आई थी, उन पर विचार के बाद फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई थी। RRB जेई परीक्षाएं 22 मई से 2 जून एवं 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित की गई थी। 

ऐसे करें RRB JE CBT 2 Admit Card 2019 डाउनलोड

  1. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी जूनियर इंजीनियर जेई कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आरआरबी जोन वाइज निर्धारित ऑफिशियल रीजनल वेबसाइट www.rrbonlinereg.in पर जाएं।
  2. इसके बाद आरआरबी रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट होमपेज पर दिख रहे RRB JE CBT 2 Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें और अपना रेलवे जोन सेलेक्ट करें।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थियों को सीबीटी-1 का रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां देनी होंगी।
  4. इसके बाद आरआरबी जेई सीबीटी-2 एडमिट कार्ड 2019 आपके सामने होगा। आरआरबी जेई सीबीटी-2 एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement