Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस लवी सासन बनी साउथ इंडियन दुल्हन, देखें खूबसूरत तस्वीरें

'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस लवी सासन बनी साउथ इंडियन दुल्हन, देखें खूबसूरत तस्वीरें

साथ निभाना साथिया सीरियल की परिधि के नाम से फेमल लवी सासन ने सिख रीति रिवाज के साथ बेंगलुरु में बिजनेसमैन कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ 10 फरवरी को शादी की थी। अब 29 मई को दोबारा शादी की है। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : Jun 05, 2019 01:59 pm IST, Updated : Jun 05, 2019 03:27 pm IST
lovey sasan gets married to koushik krishnamurthy - India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM lovey sasan gets married to koushik krishnamurthy

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'परिधि' का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस लवी सासन ने पति से दोबारा शादी की है। दरअसल, फरवरी में पति कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ सिख रीति रिवाज से शादी करने के बाद अब कपल ने साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की है। बता दें कि लवी सासन ने पिछले साल कौशिक संग सगाई की थी। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे।

लवी सासन और कौशिक कृष्णमूर्ति ने 29 मई को साउथ इंडियन शादी की। सोशल मीडिया पर लवी ने हल्दी, मेहंदी और संगीत की भी तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि लवी के पति कौशिक साउथ इंडियन हैं इसलिए दोनों ने इस ट्रेडिशन के अकॉर्डिंग शादी की।

बता दें कि लवी जितनी सुंदर पंजाबी वेडिंग के टाइम लगी थीं उतनी ही खूबसूरत वो साउथ इंडियन वेडिंग में लग रही हैं।

लवी शादी में साउथ इंडियन लुक में नजर आईं। वह इस लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

लवी के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। जिसके साथ हैवी गोल्ड ज्वैलरी पहनी थीं।

वहीं उनके पति कौशिक भी गोल्डन कलर की शेरवानी में ही नजर आए थे।

लवी ने अपनी शादी की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसमें वह वाकई खूबसूरत नजर आ रही हैं।

वहीं वेडिंग रिसेप्शन की थीम गोल्डन और व्हाइट रखी गई थी। जिसके कारण लवी और कौशिक ने व्हाइट कलर के आउटफिट्स में नजर आए। इसे फेमस फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।

लवी के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। जिसके साथ गोल्डन ब्लाउज और ऊपर से व्हाइट कलर का ओवरकोट पहना।

इस लुक में लवी ने लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ ओपन हेयर किया हुआ था।

वहीं उनके पति कौशिक शेरवानी में नजर आए। जिसमें गणेश जी के सिर और सूंड की तस्वीर धागों से बनाई गई थी।

बता दें कि 10 फरवरी 2019 को कपल ने अमृतसर में सिख वेडिंग की थी । सिख वेडिंग के बाद परिवारवालों और करीबी दोस्तों के लिए कपल ने वेडिंग रिसेप्शन भी रखा था । शादी के बाद कपल मालदीव हनीमून के लिए गया था । लवी ने हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं ।

ये भी पढ़ें- फिल्म 'भारत' की एक्ट्रेस दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ हॉट लुक में आईं नज़र, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नज़र

पति निक जोनस के साथ हॉट और बोल्ड लुक में नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर भी नहीं लगी किसी से कम

Photos: तारा सुतारिया की बहन पिया की तस्वीर देखकर आपके भी उड़ जाएंगे तोते

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement