Friday, April 26, 2024
Advertisement

Happy Chhath Puja 2019: इस खास मैसेज, कोट्स से दें अपने करीबियों और दोस्तों को छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja 2019: छठी मइया के इन मैसेज और तस्वीरें भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 31, 2019 13:00 IST
Chhath puja message- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Chhath puja message

Chhath Puja Wishes​,Quotes And Message: उत्तर भारत में छठ पूजा का बहुत अधिक महत्व होता है। जिसे बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी देश नेपाल में मनाया जाता है। यह पर्व दीवाली के छह दिन बाद मनाया जाता है जोकि कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेगा। इस पर्व की शुरुआत नहाए-खाए के साथ होती है। जिसका समापन चौथे दिन सुबह के समय सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के साथ खत्म होता है। यह व्रत बहुत ही ज्यादा कठिन होता है। जिसे महिलाएं बहुत ही विधि-विधान के साथ रखती हैं। इस दिन आप भी अपने दोस्तों, करीबियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं।  

छठी मइया के इन मैसेज और तस्वीरें भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं।

Chhath puja message

Chhath puja message

छठ पूजा आए बनके उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
यही दुआ करते हैं आपके ये चाहने वाले दोस्त
छठ पूजा की बधाई हो।

Chhath Puja 2019: 31 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है छठ पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

Chhath puja message

Chhath puja message

रथ पे होके सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं

Chhath puja message

Chhath puja message

पूरे हो आपके सारे उद्देश्य
सादा बनी रहे आपकी प्रसिद्धि,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

Chhath puja 2019: छठ पूजा के दौरान इन 10 नियमों का जरूर करें पालन, होगा शुभ

अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।

Chhath puja message

Chhath puja message

एक- खूबसूरती ..!
एक- ताजगी ..!
एक-सपना ..!
एक-सचाई ..!
एक-कल्पना ..!
एक-अहसास ..!
एक-अस्था ..!
एक-विश्वास ..!
यही है छठ की शुरुआत
हैप्पी छठ पूजा।

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो...

chhath puja

chhath puja

छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement