Saturday, April 20, 2024
Advertisement

PadMan के बाद PadWomen को जानिए, जिन्होंने 26 साल नहीं किया सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल

PadMan: अभी तक सभी पैडमैन के बारे में जानते हैं यहां हम आपको देश की पैडवुमन से मिलवा रहे हैं लेकिन आपको इस बात ही हैरानी होगी कि 26 साल उन्होंने खुद सैनेटरी नैपकीन यूज नहीं किया है।

Shivani Singh Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published on: February 09, 2018 17:02 IST

padwomen maya

padwomen maya

एम्स में पढ़ाई के समय पता चली ये बात
दिल्ली में एम्स में पढ़ाई के दौरान माया को पता चला कि उनके इंफेक्शन के पीछे की वजह पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा था। उसके बाद से मैने सैनिटरी पैड्स का यूज किया और उसको लेकर महिलाओं और बच्चियों को जागरुक करने का जिम्मा उठाया।

नहीं आया था पैडमैन की मशीन का फार्मूला रास
माया ने बताया कि जब वह 2 साल के बाद नरसिंहपुर वापस आई तो मैंने अरुणाचलम मुरुगनाथम से बात की, लेकिन उसकी मशीन का फार्मूला मुझे रास नहीं आया। इसकी वजह थी कि उसमें हाथ से ज्यादा काम था।

ऐसे खड़ा किया खुद का बिजनेस
माया ने बताया कि वह एक बेहतर मशीन चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों से कुछ पैसे उधार लिया और कुछ पैसों का जुगाड़ क्राउड फंडिंग से किया। फिर मैने मशीने खरीदी। आज 2  कमरों में माया सैनेटरी पैड बनाने का काम चलाती है। रोजाना 1000 पैड बनाएं जाते है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और बातों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement