Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. C नाम के अक्षर वाले लोगों को आज हर काम में मिलेगी सफलता, वहीं इस नाम के लोग रहें थोड़ा सतर्क

C नाम के अक्षर वाले लोगों को आज हर काम में मिलेगी सफलता, वहीं इस नाम के लोग रहें थोड़ा सतर्क

नाम का पहला अक्षर ही क्यों क्योंकि आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Oct 16, 2020 06:59 am IST, Updated : Oct 16, 2020 07:00 am IST
नाम का पहला अक्षर से जानिए आज का दिन- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ THE_CAM.LOVER.SAI/ नाम का पहला अक्षर से जानिए आज का दिन

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार क्या कहता है आपके नाम का पहला अक्षर आपके आज के भविष्य के बारे में और A,B,C,D ही क्यों।  नाम का पहला अक्षर ही क्यों क्योंकि आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा। 

A- वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए। साथ ही किसी बात को लेकर झगड़ा करने से बचना चाहिए

B. एक तरफा सोच आपको किसी परेशानी में डाल सकती है। आपको अपना दिमाग खुला रखना चाहिए।
C. आपके लिये आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज कोई मनोकामना पूरी होगी।
D. सभी काम आपके मन मुताबिक होगे। लेकिन  कोई जरूरी काम होते-होते रह जायेगा

Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को अधिक मास की अमावस्या, जानें 16 अक्टूबर 2020 का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

E. आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं की तरफ आपका रूझान बढ़ेगा।
F- लवमेट के लिये  दिन खुशनुमा बना रहेगा। आपके बीच मधुरता का रस घुलेगा।
G. मन में कोई ऐसा विचार आयेगा, जिससे आपको अतिरिक्त धन लाभ होगा।
H. किसी मित्र की मदद से  प्रोजेक्ट पूरा होगा। जिससे आपको राहत मिलेगी।
I. आपका कॉन्फिडेंस बढा रहेगा। साथ ही आपके अधूरे कार्य पूरे कर लेंगे।
J. जो लोग साहित्य के क्षेत्र से जुड़े है, उनके लिये आज का दिन अच्छा रहेगा।
K. दाम्पत्य संबंधों में मधुरता आयेगी। जीवनसाथी के सथ खूब सारी बातें करेंगे।

राशिफल 16 अक्टूबर: हस्त नक्षत्र के कारण इन 6 राशियों को मिलेगी अपार सफलता, जानें अन्य का हाल

L- किसी काम की जिम्मेदारी निभाने में थोड़ी परेशानी होगी। जिससे आप थोड़ा परेशान होगे।
M- दोस्तों का किसी जरूरी काम में सपोर्ट मिलेगा। कुछ लोग आपके लिए खास साबित भी होगे।
N- रूके हुये कामों को निपटाने के लिये कुछ नए तरीके अपनायेंगे
O. आपके लिये आज का दिन फायदेमंद रहेगा। और अचानक से आपको पैसे भी मिलेगे।
P. किसी रिश्तेदार के घर पर जायेंगे। उनके लिये आज उनका पसंदीदा चीज ले जा येंगे।
Q. करियर से रिलेटिड कोई बेहतरीन खबर मिलेगी। ये खबर सुनते ही आप झूम उठेगे।
स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पढ़ाई में मन ज्यादा लगेगा।
S- किसी से बात कहे बहुत सोच समझकर कहें, नही तो कोई बात आपकी किसी को बुरी लग सकती है।
T- आपके अच्छे अनुभव के कारण आपके आस-पास के लोग आपसे कुछ सलाह लेंगे।
U- किसी करीबी से किसी बात पर अनबन हो सकती है। जिससे आप थोड़ा टेंशन में रहेंगे।

102 साल पहले आज के ही दिन साईं बाबा ने द्वारकामाई ली थी समाधि, जानिए मंदिर की खास बातें

V. कहीं-सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना चाहिए। ये बातें झूठ भी हो सकती है।
W. जो लोग किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है। तो किसी अच्छे मुहूर्त पर शुरू करे।
X. ऑफिस में लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। जिससे बाॅस आपसे खुश होगे।
Y. जो लोग कला के क्षेत्र में है उनकी रूचि बढ़ेगी। और आपको आगे बढ़ने के मौके मिलेगे।
Z. पुरानी बातों के कारण कुछ कामों में आपका मन नही लगेगा। इस लिये आप अपना पूरा मन काम पर लगाये। .

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement