Friday, May 03, 2024
Advertisement

मान- प्रतिष्ठा, यश और बल छीन लेता है कमजोर बुध, मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

अगर कुंडली में बुध कमजोर है तो आपको पद, प्रतिष्ठा, धन, स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानिए कमजोर बुध के लक्षण और इसे मजबूत करने का तरीका।

Shivani Singh Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Updated on: February 03, 2022 17:07 IST
budh dosh upay - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV budh dosh upay 

Highlights

  • बुध ग्रह कमजोर होने पर करें ये उपाय
  • बुध कमजोर होने पर पद, मान कम होने के साथ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना जाता है। बुध को वाणी, हार्मोन्स और बुद्धि बढ़ाने वाला ग्रह माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होता है उन्हें बिजनेस, शिक्षा और करियर के क्षेत्र में नाम कमाते हैं। वहीं उसके उल्टे अगर कुडंली में बुध कमजोर है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानिए कमजोर बुध के लक्षण और इसे मजबूत करने का तरीका। 

पैसा और आकर्षण छीन लेता है कमजोर शुक्र, मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

बुध ग्रह कमजोर होने के लक्षण

बुध जब आपकी कुंडली में कमजोर या दुर्बल होता है तो यह जीवन में किसी न किसी तरह से संकेत देने लगता है। जिन्हें पहचान कर आप ज्योतिषी की मदद ले सकते हैं। 

  1. अगर आप लगातार कर्ज के बोझ में दबते जा रहे हैं तो यह कमजोर बुध का लक्षण है। 
  2. आपके पद, यश और प्रतिष्ठा में लगातार कमी होना
  3. आपके मुख से तेज गायब हो जाना
  4. त्वचा संबंधी रोग होना
  5. कमजोर बुध के कारण आपकी पढ़ाई-लिखाई पर बुरा असर पड़ना
  6. कुछ भी याद करने के बाद भूल जाना
  7. अधिक अहंकारी हो जाना
  8. अधिकतर भ्रम में रहना या फिर हर बात में शंका करना
  9. बेकार के सपने आना
  10. वाणी में किसी न किसी तरह का दोष आना
  11. शराब का सेवन करने लगना
  12. आपकी वाणी प्रभावहीन होना
  13. नौकरी और बिजनेस में किसी न किसी तरह की समस्याओं का सामना करना। 

बुद्धि को तेज कर धनवान बनाता है सफेद पुखराज, लेकिन इन तीन राशियों के लिए हो सकता है नुकसानदेय

बुध को मजबूत करने के उपाय

  • भगवान गणेश की पूजा करने से बुध मजबूत होगा। इसलिए हर बुधवार को गणेश जी की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करें। 
  • रोजाना बुध ग्रह संबंधी मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है- ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
  • बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पन्ना रत्न को धारण करना शुभ हो सकता है। 

दिमाग को तेज और वाणी को प्रखर बनाता है पन्ना, जानिए कौन पहनें और कौन नहीं

  • अगर पन्ना रत्न नहीं धारण कर सकते हैं तो इसका उपरत्न मरगज या जबरजंद पहन सकते हैं। 
  • बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल या कोई अन्य हरी साग-सब्जी दान करें। इससे लाभ मिल सकता है।
  • हर बुधवार को छोटी कन्याओं को हरे रंग के कपड़े, भोजन और इसी रंग की चूड़ियां दान कर सकते हैं। इससे भी बुध ग्रह मजबूत करने में मदद मिल सकती है। 
  • रोजाना बुध स्तोत्र का पाठ करें। इससे लाभ हो सकता है
  • बुधवार को भगवान गणेश को 11 मोदक का भोग लगाएं। बाद में इसे प्रसाद के रूप में बच्चों को बांट दें।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी  इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे  संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement