Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: अस्पताल में दामाद को देखते ही सास-ससुर ने कर दी लात-घूंसों से पिटाई, जानें पूरा मामला-VIDEO

MP: अस्पताल में दामाद को देखते ही सास-ससुर ने कर दी लात-घूंसों से पिटाई, जानें पूरा मामला-VIDEO

अस्पताल परिसर में दामाद की जमकर पिटाई की गई। अपने को पिटता देख युवक अपनी जान बचाकर भाग गया. दामाद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan
Published : Jun 09, 2024 11:04 IST, Updated : Jun 09, 2024 11:44 IST
महिला के परिजनों ने दामाद की कर दी पिटाई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महिला के परिजनों ने दामाद की कर दी पिटाई

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दामाद की अस्पताल परिसर में जमकर पिटाई कर दी गई। दामाद के पिटाई की घटना छतरपुर जिले की है। जिला अस्पताल में एक 20 साल की आदिवासी महिला को जहर खाने के बाद गंभीर हालत में भर्ती किया गया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती महिला का नाम जिज्जी बाई है। अस्पताल में जब महिला का पति उसे देखने आया तो पीड़िता के परिजनों ने अपने दामाद की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। अपने को अस्पताल में पिटता देख महिला का पति वहां से भाग खड़ा हुआ।

जमीन में गिराकर की गई पिटाई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सास-ससुर के साथ ही बाकी ससुराल के लोग भी पीड़ित महिला के पति को जमीन में गिराकर पिटाई कर रहे हैं। झुंड में पिटाई होते देख युवक वहां से भागकर अपनी जान बचाता है।

पति ने जबरन खिलाया जहर

छतरपुर जिले के ब्रजपुरा गांव के रहने वाले महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी जिज्जी बाई को उसके पति ने जबरन जहर खिलाया है। जहर खिलाने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बेटी और दामाद छतरपुर में रहते हैं।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दामाद द्वारा बेटी को जहर खिलाने पर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी दामाद पहले भी उनकी बेटी की पिटाई किया करता था। आरोपी दामाद को पकड़ कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

देखें वीडियो

(छतरपुर से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement