Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पन्ना में तीन बच्चों के पिता से कोर्ट मैरिज करने पहुंची हिंदू युवती, बोली- आफाक खान की पत्नी ने मेरी इज्जत उछाली

पन्ना में तीन बच्चों के पिता से कोर्ट मैरिज करने पहुंची हिंदू युवती, बोली- आफाक खान की पत्नी ने मेरी इज्जत उछाली

पन्ना में एक हिंदू युवती शादीशुदा मुस्लिम शख्स से कोर्ट मैरिज के लिए अदालत पहुंच गई और शादी के लिए आवेदन भी कर दिया। मुस्लिम शख्स की पत्नी ने कोर्ट में आपत्ति दाखिल की है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 19, 2025 13:15 IST, Updated : Apr 19, 2025 13:23 IST
 कोर्ट मैरिज करने पहुंची हिदू युवती
Image Source : INDIA TV कोर्ट मैरिज करने पहुंची हिदू युवती

पन्ना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक जिसकी पहले से पत्नी और तीन बच्चे हैं, ने एक हिंदू युवती के साथ कोर्ट मैरिज के लिए विवाह पंजीयन कार्यालय में आवेदन दिया है। जब इस आवेदन का इश्तिहार निकला और मामला सोशल मीडिया पर उजागर हुआ तो युवक की पत्नी ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

आफाक खान की पत्नी ने कोर्ट में दर्ज कराई आपत्ति

जानकारी के अनुसार, पन्ना के वार्ड नंबर-13 के निवासी आफाक खान (35) और युवती 25 वर्ष ने कोर्ट मैरिज करने का आवेदन पन्ना कोर्ट परिसर में दिया। जिस पर आफाक खान की पत्नी ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि आफाक की शादी पहले ही 19 नवंबर 2011 को खजुराहो में हुई थी। वर्तमान में आफाक और उसकी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं। जिसमें बड़ा बेटा 13 वर्ष का है। 

पत्नी ने बताया कि हम सब आफाक के घर वार्ड नं-13 में ही निवास करते हैं। जिनका न तो किसी काजी के द्वारा और न ही कोर्ट में तलाक हुआ है। पत्नी ने बताया कि दोनों छिपकर दूसरी शादी करने वाले थे। जो अमान्य और विधि विरुद्ध है। ऐसे में पत्नी ने विवाह का आवेदन निरस्त करने की अपील की है।

हिंदू लड़की बोली सबक सिखाने के लिए ऐसा किया

मीडिया के सामने आई हिंदू युवती ने कहा कि आफाक की पत्नी ने उसे बहुत बदनाम और टॉर्चर किया है। उसने मेरा पीछा भी किया। आफाक से हमारा कोई संबंध नहीं था। वह सिर्फ दोस्त के तौर पर मेरी मदद कर रहे थे। लेकिन उसकी पत्नी ने हमारी बदनामी पूरे जिले में करा दी। उसकी पत्नी ने हमारे घर वालों को भी बुलाकर हमें बेइज्जत किया। इसलिए हमने यह कदम उठाया। हमारा आफाक से शादी करने का न तो पहले इरादा था और न ही अब है। इनकी पत्नी ने हमारी इज्जत उछाली थी इसलिए सबक सिखाने के लिए हमने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया।

युवती ने कहा कि हमारा आफाक और उसके घर वालों से न पहले कोई मतलब था और न ही अब है। हिंदू युवती ने कहा कि जब किसी की इज्जत उछाली जाती है तो समाज सामने नहीं आता। आज मा-बाप और परिजन हमारे खिलाफ खड़े हो गए हैं। 

रिपोर्ट- अमित सिंह, पन्ना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement