Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. ‘मिड डे मील’ के बर्तन में शख्स ने मिलाया केमिकल, पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा तो सामने आई ये बात

‘मिड डे मील’ के बर्तन में शख्स ने मिलाया केमिकल, पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा तो सामने आई ये बात

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के बर्तनों और पानी में केमिकल मिलाने की कोशिश की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में मानसिक रूप से अस्थिर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 16, 2025 09:08 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 09:08 pm IST
Adilabad mid-day meal, Adilabad, Telangana, government school- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL आरोपी ने मिड डे मील के बर्तनों में केमिकल मिला दिया था।

आदिलाबाद: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के ‘मिड डे मील’ के बर्तनों और पीने के पानी में केमिकल छिड़कने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना इचोडा मंडल के धर्मपुरी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को 2 दिन की छुट्टी के बाद स्कूल खुला तो रसोइए को रसोई का ताला टूटा हुआ मिला था। उसने बताया कि जब रसोई की जांच की गई तो खाने के बर्तनों से बदबू आ रही थी।

‘रसोई में एक बाल्टी में सफेद रंग का लिक्विड मिला’

पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, रसोई में एक बाल्टी में सफेद रंग का लिक्विड मिला और नल खोलने पर भी वैसी ही बदबू आई। शक होने पर जब पानी की टंकी चेक की गई तो उसमें भी वही तरल पदार्थ यानी कि लिक्विड पाया गया। स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने तुरंत गांव के सरपंच और अन्य लोगों को बुलाया। सबने मिलकर अंदाजा लगाया कि यह कोई केमिकल हो सकता है और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आदिलाबाद के एसपी अखिल महाजन ने बताया कि स्कूल प्रशासन की शिकायत पर BNS की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

‘मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है संदिग्ध’

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 30 साल के एक शख्स को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान पुलिस को शख्स के घर से केमिकल भी मिला है। पुलिस ने केमिकल के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा है। अभी तक हुई शुरुआती जांच में पता चला है कि मिड डे मिल के बर्तनों में केमिकल मिलाने के आरोप में पकड़ा गया संदिग्ध पारिवारिक समस्याओं के चलते मानसिक रूप से अस्थिर है। माना जा रहा है कि मानसिक अस्थिरता की वजह से उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। तेलंगाना से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement