Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. खुशखबरी! CM मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से लाडली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि

खुशखबरी! CM मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से लाडली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 1574 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक द्वारा किया।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Khushbu Rawal Published : Jul 05, 2024 23:41 IST, Updated : Jul 05, 2024 23:41 IST
mohan yadav- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम में आयोजित एक विशाल जनसभा मेंप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं के तहत 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में 3575 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। जनसभा में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, सांसद श्री वीडी शर्मा, विधायकद्वय  हरिशंकर खटीक एवं अनिल जैन, संत शिरोमणि पंडित रवि शंकर महाराज रावतपुरा सरकार सहित अनेक विशिष्टजन और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 1574 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान

सभा में डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के मध्य प्रदेश के 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3575 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 1574 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक द्वारा किया। डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को वर्ष 2024-25 की पहली किश्त और योजना की 9वीं किश्त की राशि 1630 करोड़ रुपये का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक द्वारा किया।

24 लाख महिलाओं के खाते में पहुंची 41 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 24 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 41 करोड़ से अधिक राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले 55 लाख हितग्राहियों के बैंक खाते में 330 करोड़ से अधिक राशि भी अंतरित की। गैस सिलेंडर रिफिल योजना में 450 रुपये प्रति हितग्राही का भुगतान किया गया।

छिपरी का नाम बदलकर मातृ धाम करने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने जतारा के विधायक हरिशंकर खटीक की मांग पर छिपरी ग्राम का नाम बदलकर मातृ धाम करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मातृ धाम में पर्यटन सहित उद्योग धंधे स्थापित करने के भी प्रयास किये जाएंगे। जो लोग उद्योग स्थापित करेंगे उन्हें सुविधाएं भी मुहैया कराई जायेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब के घर में गैस चूल्हा होने के सपने को साकार किया है। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि पंडित रवि शंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार सामाजिक समरसता की मिसाल है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की तरह ही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जितनी राशि केंद्र सरकार किसानों के खाते में साल भर में डालती है, उतनी ही राशि मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों के हित में उनके बैंक खाते में डालती है। जिस प्रकार सेना का जवान देश की सेवा कर रहा है, वैसे ही किसान भी सभी का पेट भरता है। डॉ. यादव ने कहा कि हमारी एक-एक सांस हमें प्रतिदिन मौत और जीवन से साक्षात्कार कराती है। यदि हम अपने शरीर की शारीरिक रचना समझ लें तो हमें पूरा ब्रह्मांड भी समझ में आ जायेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement