Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'मोहब्बत' की जंग पहुंची उपराष्ट्रपति धनखड़ के पास, युवक बोला- गर्लफ्रेंड ने 80 लाख ले लिए, सगाई दूसरे से कर ली

'मोहब्बत' की जंग पहुंची उपराष्ट्रपति धनखड़ के पास, युवक बोला- गर्लफ्रेंड ने 80 लाख ले लिए, सगाई दूसरे से कर ली

रीवा के युवक ने आरोप लगाया है कि एक लड़की ने शादी का झांसा देकर उससे 80 लाख रुपये ठग लिए और अब शादी किसी और युवक से करने जा रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 15, 2025 20:37 IST, Updated : May 15, 2025 22:52 IST
पीड़ित युवक विवेक शुक्ला
Image Source : INDIA TV पीड़ित युवक विवेक शुक्ला

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने अपने कथित गर्लफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर 80 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। मामला कोर्ट के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास भी पहुंच गया है। रीवा के रहने वाले विवेक शुक्ला ने अपनी प्रेमिका पर शादी का झांसा देकर 80 लाख रुपये लेकर सगाई किसी और युवक से करने का आरोप लगाया है।  

 गर्लफ्रेंड के खिलाफ दर्ज कराई FIR, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

जानकारी के अनुसार, रीवा के रहने वाले विवेक शुक्ला ने 80 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। विवेक शुक्ला का दावा है कि प्रेमिका ने शादी का वादा कर उनसे बड़ी रकम ऐंठ ली और फिर किसी और से सगाई कर ली। युवक ने फरवरी में इस मामले की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई गई। विवेक शुक्ला का आरोप था कि मैने लड़की के ऊपर 80 लाख से ज्यादा के गिफ्ट और पैसा खर्च किया हूं। इसकी रसीद और फोन पे से किया गया भुगतान की कॉपी भी थाने में प्रमाण के तौर पर दिया हूं। पुलिस ने जांच की, आरोपों को सही पाया और प्रेमिका पर एफआईआर दर्ज कर दी गई।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। प्रेमिका ने एफआईआर को हटवाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी झटका लगा और अपील खारिज हो गई। मामला फिलहाल रीवा न्यायालय में विचाराधीन है, जहां करोड़ों की मानहानि और नजराने की वापसी की मांग की गई है। 

युवक ने उपराष्ट्रपति के पास भेजी शिकायत

अब मोहब्बत की जंग देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास पहुंच गई है। युवक ने मामले की शिकायत उपराष्ट्रपति के पास भेजी है। विवेक शुक्ला ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत 18 अप्रैल 2025 को देश के उपराष्ट्रपति को भी भेजी है। 

युवक बोला- उसके साथ विश्वासघात हुआ है

मीडिया से बातचीत के दौरान विवेक शुक्ला ने बताया कि 80 लाख का जो मामला है वह पैसे की लेन-देन का मामला है। यह अभी हाई कोर्ट में लंबित है। उन्होंने बताया कि युवती ने अपने बड़े पापा की बेटी से उसके खिलाफ थाने में 354 धारा के तहत के केस दर्ज कराया। जांच में वह भी झूठा निकला। इसलिए हमने उसके खिलाफ मानहानि का केस भी फाइल किया है। आज कोर्ट से इस संबंध में नोटिस भी जारी कराई गई है। युवक ने कहा कि लड़की ने बचने के लिए उसके ऊपर कई बेबुनियाद आरोप भी लगाए हैं। विवेक ने कहा कि इस मामले में समझौता करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। लड़की ने उसके साथ विश्वासघात किया है। 

रिपोर्ट- अशोक मिश्रा, रीवा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement