उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक और प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। एक सप्ताह के अंदर यह ऐसी दूसरी घटना है, जब सोनभद्र में प्रेमी जोड़ी ने आत्महत्या की है। दोनों के शव के पेड़ पर एक साथ लटकते हुए मिले। पुलिस ने दोनों के शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।
घटना डाला चोपन थाना क्षेत्र के गड़वानी की है, जहां एक साथ एक ही पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके हुए मिले। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किन परिस्थितियों में दोनों फांसी के फंदे पर एक साथ झूले पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है।
मंगलावर दोपहर मिले शव
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद पनारी ग्राम पंचायत के गड़वानी गांव में तेंदू के पेड़ पर गमछा और दुपट्टा के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान देने वाले प्रेमी जोड़े के शव लटकते देख लोग भौचक रह गए। आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान 19 वर्षीय अशोक खरवार पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण खरवार के रूप में हुई है। वह इसी गांव का रहने वाला था। वहीं युवती 18 वर्षी सीता कुमारी पुत्री राम सागर खरवार है। दोनों गड़वानी के रहने वाले थे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी सिटी चारु द्विवेदी चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया समेत मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की। इस संबंध में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। अन्य सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पांच दिन पहले भी मिले थे जोड़े के शव
सोनभद्र में पांच दिन पहले भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां मुरैला गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लड़के की पहचान 17 वर्षीय दशरथ के रूप में हुई थी, जबकि लड़की की पहचान 15 वर्षीय चिंता के रूप में हुई थी। दोनों आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार से शादी की अनुमति नहीं मिलने पर मौत को गले लगा लिया।
(सोनभद्र से परमेश्वर दयाल की रिपोर्ट)