Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2025 में इस एक्टर के कमबैक ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, विलेन बनकर भी बन गया एक्टिंग का हीरो, 2 फिल्मों में दिखाया दम

2025 में इस एक्टर के कमबैक ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, विलेन बनकर भी बन गया एक्टिंग का हीरो, 2 फिल्मों में दिखाया दम

Akshaye Khanna Comeback: यूं त इस साल कई अभिनेताओं के कमबैक के चर्चे रहे, लेकिन अक्षय खन्ना ने खलनायक के किरदारों से ऐसे बॉक्स ऑफिस हिलाया कि अब दर्शकों के सिर से उनका खुमार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 11, 2025 06:00 am IST, Updated : Dec 11, 2025 06:00 am IST
akshaye khanna- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE NETFLIX INDIA अक्षय खन्ना।

2025 कई मायनों में बॉलीवुड के लिए खास रहा। कुछ लो बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट गईं तो वहीं कुछ फिल्मों ने री-रिलीज होकर गदर काट दिया। इस साल कुछ बॉलीवुड स्टार्स के कमबैक भी दर्शकों को भा गए और ऐसे भाए कि अब लोगों के सिर से इनका खुमार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन्हीं में से एक हैं अक्षय खन्ना, जिन्होंने पहले तो विक्की कौशल स्टारर 'छावा' में मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका से दर्शकों को हैरान कर दिया और अब 'धुरंधर' में 'रहमान डकैत' की भूमिका से ऐसे छाए हैं कि उनके आगे धुरंधर के सारे कलाकार फीके पड़ गए हैं। उनके कमबैक के हर तरफ चर्चा हो रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी अक्षय खन्ना ही छाए हुए हैं।

धुरंधर में अपने किरदार से सबको छोड़ा पीछे

अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में रहमान डकैत की नकारात्मक भूमिका निभाई है। फिल्म में भले ही अक्षय खन्ना ने नकारात्मक भूमिका निभाई है, लेकिन एक्टिंग के मामले में वह हीरो निकल गए हैं। उनके अभिनय के आगे रणवीर सिंह के भी चर्चे कम हो गए हैं। धुरंधर में जिस अंदाज में वह FA9LA की धुन पर थिरकते हैं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। उनके ऑरा और अंदाज से दर्शक बाहर नहीं आ पा रहे हैं। धुरंधर में  अक्षय का रोल एक आतंकी सरगना रहमान डकैत का है, जिसे जेन जी से भी खूब प्यार मिल रहा है।

औरंगजेब बनकर भी काटा बवाल

इससे पहले अक्षय खन्ना, छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी 'छावा' में अपनी औरंगजेब की भूमिका के लिए चर्चा में रहे। विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे स्टार भी अहम रोल में थे। अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में औरंगजेब के किरदार को दमदार अंदाज में पेश किया और दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा ने 601 करोड़ और वर्ल्डवाइड 807 करोड़ का कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया था।

1997 में किया था डेब्यू

अक्षय खन्ना के करियर की बात करें तो उन्होंने 1997 में आई फिल्म 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था, उन दिनों उनकी उम्र 22 साल थी। अक्षय की डेब्यू फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन उसी साल आई 'बॉर्डर' ब्लॉकबस्टर रही, जिसमें अक्षय खन्ना भी अहम रोल में थे। अक्षय खन्ना अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें 'ताल' (1999), 'दिल चाहता है' (2001), 'हमराज' (2002), 'हंगामा' (2003), 'हलचल' (2004), 'दृश्यम 2' (2022) और अब 'छावा' और 'धुरंधर' जैसी फिल्में शुमार हैं।

ये भी पढ़ेंः 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है एक्टर, पत्नी-बेटा भी स्टार, फिर भी किराए के मकान में कर रहा है गुजारा

Year Ender 2025: मेकर्स के लिए सिरदर्द बनीं बड़े बजट, बड़े हीरो वाली ये फिल्में, हाई-प्रमोशन के बाद भी रहीं Fail

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement