Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया है। यह प्लेन मुंबई से बारामती के लिए उड़ा था। उनका प्लेन बारामती में लैंड नहीं हो पाया और उससे पहले ही क्रैश हो गया। बारामती में आज (बुधवार को) अजित पवार की एक सभा थी, इसमें शिरकत करने के लिए अजित पवार मुंबई से आ रहे थे। जानें अजित पवार का प्लेन बारामती में कहां हादसे का शिकार हुआ, इस आर्टिकल के माध्यम से गूगल मैप में देखिए।
प्लेन हादसे में अजित पवार का निधन
DGCA ने पुष्टि की है कि अजित पवार के प्राइवेट प्लेन में सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई। खबर है कि इस हादसे में अजित पवार का भी निधन हो गया है। बारामती ग्रामीण पुलिस ने जानकारी दी थी कि प्लेन दुर्घटना में अजित पवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। और अब खबर आई है कि अजित पवार भी प्लेन दुर्घटना में नहीं बच पाए।
बारामती में कहां क्रैश हुआ प्लेन?
जानकारी के मुताबिक, अजित पवार का प्लेन मुंबई से उड़कर बारामती में एयर स्ट्रिप की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन अचानक हादसा हो गया और उनका प्लेन एयर स्ट्रिप पर लैंड करने के बजाय पास के खेत की तरफ तेजी से बढ़ गया और जमीन से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे का जो वीडियो आया है वह बहुत ही भयानक है। वीडियो में सिर्फ प्लेन की टेल और एक पंख दिख रहा है। प्लेन की नोज और बाकी हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
ब्लैक बॉक्स से पता चलेगी हादसे की वजह
हालांकि, अजित पवार का प्लेन हादसे का शिकार कैसे हुआ, उसमें क्या खराबी आ गई थी, वह एयर स्ट्रिप पर लैंड क्यों नहीं कर पाया, ये सारी बातें जांच में पता चलेंगी। जानना होगा कि क्या आखिरी क्षणों में पायलट की तरफ से कोई MAYDAY कॉल गया था। प्लेन का ब्लैक बॉक्स रिकवर किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि उनके प्लेन में क्या समस्या आई थी।
ये भी पढ़ें- LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन से जुड़े पल-पल के अपडेट्स