एलन मस्क की पोस्ट के बाद एक बार फिर भारत की राजनीति में EVM को लेकर बहस छिड़ गई है। टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख ने अपनी पोस्ट में लिखा कि EVM को हैक किया जा सकता है। इसके बाद कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने अपनी पोस्ट में उस खबर को शेयर किया, जहां शिंदे गुट के शिवसेना के उम्मीदवार रवींद्र वायकर पर EVM से छेड़छाड़ कर जीतने का आरोप लगा है। इस पर सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान का बयान सामने आया है।
"EVM की सुरक्षा और निपक्षता पर सवाल"
पृथ्वीराज चौहान ने कहा, "मुंबई में जो एक सीट (उत्तर-पश्चिम) को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वोट की काउंटिंग पर गड़बड़ी की बात कही जा रही, यह बहुत गंभीर मामला है। इसकी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। शिवसेना के उम्मीदवार रवींद्र वायकर को जो जीत का सर्टिफिकेट दिया गया है, उसको भी हम चैलेंज करेंगे। जो मोबाइल फोन पर OTP से EVM खुलने की बात हो रही है, जो इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट मैकानिज्म है, इसके बारे में भी पहली बार हम सुन रहे हैं, जो EVM की सुरक्षा और निपक्षता पर सवाल खड़े करता है।"
"हमारे देश की लोकतांत्रिक सिस्टम पर सवाल"
उन्होंने कहा, "EVM पर हैक को लेकर सवाल अब दुनिया में उठ रहा है। एलन मस्क अमेरिका में चुनाव बिना EVM के करने की बात कर रहे, वो भी EVM पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो खुद काफी टेक्निकल एक्सपर्ट हैं, इसलिए केंद्रीय चुनाव आयोग को सभी विपक्षी दलों को बुलाकर उन्हें समझना चाहिए। जो सवाल खड़े हो रहे हैं उनका जवाब देना चाहिए, क्योंकि EVM सिर्फ मशीन नहीं, जिस पर सवाल उठ रहा है। इसकी वजह से चुनाव आयोग पर भी सवाल है और हमारे देश की लोकतांत्रिक सिस्टम पर सवाल है।"
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर साधा निशाना
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि टेक्नॉलजी किसी भी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों को पैदा करे तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। उन्होंने लिखा कि आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें। उन्होंने कहा कि आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं।
ये भी पढ़ें-
- केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, 'मामा-मामा' के लगे नारे- देखें VIDEO
- NCERT की किताबों में बड़ा बदलाव, बाबरी मस्जिद का जिक्र नहीं, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, निदेशक ने कही ये बात
- मॉस्को में ISIS के 2 कैदियों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक, रूसी बलों ने आतंकियों को मार गिराया