Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बड़ी बहन ने ले लिया टीवी का रिमोट, छोटी ने गुस्से में लगा ली फांसी; पसंदीदा चैनल देखने को लेकर हुई लड़ाई

बड़ी बहन ने ले लिया टीवी का रिमोट, छोटी ने गुस्से में लगा ली फांसी; पसंदीदा चैनल देखने को लेकर हुई लड़ाई

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने टीवी का रिमोट नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रिमोट को लेकर उसकी बड़ बहन से लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया।

Edited By: Amar Deep
Published : May 23, 2025 10:41 IST, Updated : May 23, 2025 10:41 IST
टीवी का रिमोट नहीं मिलने पर लड़की ने किया सुसाइड।
Image Source : INDIA TV टीवी का रिमोट नहीं मिलने पर लड़की ने किया सुसाइड।

गढ़चिरौली: जिले के कोरची तालुका मुख्यालय से 5 किमी दूर बोडेना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बड़ी बहन ने छोटी बहन को पसंदीदा चैनल नहीं देखने दिया तो दोनों बहनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर छोटी बहन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना 22 मई की सुबह की बताई जा रही है। वहीं छोटी बहन की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया।

रिमोट को लेकर हुई थी लड़ाई

फांसी लगाने वाली लड़की की पहचान सोनाली आनंद नरोटे (10) के रूप में हुई है, जो बोडेना तालुका कोरची की रहने वाली है। गुरुवार की सुबह संध्या नरोटे (12), सोनाली (10) और उसका भाई सौरभ (8) टीवी देख रहे थे। इसी दौरान सोनाली को अपना पसंदीदा चैनल देखने का मन हुआ। हालांकि उसकी बड़ी बहन संध्या ने उसे पसंदीदा चैनल नहीं देखने दिया। संध्या ने सोनाली के हाथ से टीवी का रिमोट ले लिया, जिसके बाद दोनों बहनों के बीच बहस हुई। इसके बाद गुस्से में आकर सोनाली ने घर के पीछे एक पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गर्मी की छुट्टियों में आए थे भाई-बहन

जानकारी के मुताबिक सोनाली, संध्या और भाई सौरभ गोंदिया जिले के कोंकणा (खोबा) में एक निजी आश्रम स्कूल में पढ़ते थे। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के कारण, तीनों भाई-बहन अपने घर आए थे। सबसे छोटा भाई शिवम अपनी मां के साथ अपने गांव बोड़ेना में रह रहा था। चूंकि उसके पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थे, इसलिए उसकी मां चारों बच्चों की देखभाल कर रही थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन कोरची के पुलिस निरीक्षक शैलेश ठाकरे और उप पुलिस निरीक्षक देशमुख और एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने की टीम ने पंचनामा किया और शव को परीक्षण के लिए ग्रामीण अस्पताल कोरची ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। (इनपुट- नरेश सहारे)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement