Friday, April 26, 2024
Advertisement

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 61,695 नये मामले सामने आए, 349 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में गुरुवार (15 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 15, 2021 23:21 IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 61,695 नये मामले सामने आये, 349 और मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE/REPRESENTATIONAL IMAGE महाराष्ट्र में कोरोना के 61,695 नये मामले सामने आये, 349 और मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार (15 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। कोविड-19 के एक दिन में सामने आये नये मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किये गये थे। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान 53,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में 29,59,056 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 6,20,060 हैं। मुंबई में महामारी के 8,209 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,53,404 पर पहुंच गई तथा 50 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 12,197 हो गई। विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में 2,34,452 और नमूनों की जांच की गई।

राज्य में अब तक 2,30,36,652 नमूनों की जांच की जा चुकी है। विभाग ने बताया कि राज्य में इस समय 35,87,478 लोग घरों में पृथक-वास में हैं जबकि 27,273 लोग संस्थागत पृथक-वास केन्द्रों में हैं। इसके अनुसार राज्य में इस समय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 81.3 प्रतिशत है।

मुंबई में कोविड-19 के 8,217 नए मामले आए, 49 मौतें हुईं

मुंबई में गुरुवार (15 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 8,217 नए मामले आए और 49 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,53,159 हो गए और मृतकों की संख्या 12,189 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

देश की वित्तीय राजधानी में चार अप्रैल को 11,163 मामले आए थे, जो कि महामारी शुरू होने के बाद की सबसे बड़़ी दैनिक वृद्धि है। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,486 जांच की गई, जिससे महानगर में अब तक हुई कुल जांच की संख्या बढ़कर 48,01,219 हो गई।

मुंबई में 10,097 और रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,54,311 हो गई। शहर में मरीजों के ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में 95 निरूद्ध क्षेत्र हैं, जहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 1,100 इमारतों को सील कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:

कोविड-19: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं,11वीं की परीक्षाएं रद्द

Complete Lockdown In India: देश में फिर लगेगा पूर्ण Lockdown?

यूपी में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा केस और 114 की गई जान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement