
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड में है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
भारत सरकार का एक्शन
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है, जिसके तहत SAARC के जरिए पाकिस्तानियों को दी जाने वाली वीजा को रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की संख्या को घटा दिया गया है। बाघा-अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है और सबसे अहम सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी गई है। इसके जवाब में पाकिस्तान सरकार का कहना है कि पानी को रोकना युद्ध जैसा ही माना जाएगा। इसी मामले में आप पाकिस्तान में भी हाईलेवल मीटिंग की गई।
पाकिस्तान में भी की गई बैठक
इस बैठक में पाकिस्तान सरकार की तरफ से कई अहम फैसले लिए गए हैं, जैसे पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से बाघा सीमा चौकी को बंद कर देगा। साथ ही इस मार्ग से भारत से सभी सीमा पार पारगमन को भी किसी अपवाद के निलंबित कर दिया जागा। साथ ही जो लोग वैध वीजा के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे तुरंत उसी रास्ते से 30 अप्रैल से पहले भारत लौट जाएं। पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को जारी किए गए SAARC वीजा छूट योजना के तहत सभी वीजा को निलंबित कर दिया है। हालांकि सिख धार्मिक तीर्थयात्रइयोंको छोड़कर सभी वीजा को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा SVES के तहत वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को (सिख तीर्थयात्रियों को छोड़कर) 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान से बाहर निकलने का निर्देश दिया गया है।