मुर्हरम अवकाश के बाद शेयर बाजारों में आई तेजी, सेंसेक्स 125 अंक मजबूती के साथ हुआ बंद
बाजार | 11 Sep 2019, 6:15 PMसेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (13.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (10.21 फीसदी), मारुति (4.18 फीसदी), टाटा स्टील (3.85 फीसदी) और वेदांत (3.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।



































