Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फोर्ड ने बीएस-6 मानकों वाली फिगो, फ्रीस्टाइल, एसपायर पेश की, जानिए सभी की कीमतें

फोर्ड ने बीएस-6 मानकों वाली फिगो, फ्रीस्टाइल, एसपायर पेश की, जानिए सभी की कीमतें

वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने बुधवार को भारत चरण-6 के उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर कारें पेश कीं।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: February 20, 2020 9:06 IST
Ford, BS-VI compliant, Figo, Freestyle, Aspire models- India TV Paisa

Ford launches BS-VI compliant Figo, Freestyle, Aspire models

नयी दिल्ली। वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने बुधवार को भारत चरण-6 के उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर कारें पेश कीं। दिल्ली में इनकी शोरूम पर कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है। 

फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि तीनों मॉडलों में पेट्रोल और डीजल इंजन- दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके इंजन की क्षमता क्रमश: 1.2 लीटर से 1.5 लीटर होगी। भारत चरण-6 (बीएस-6) मानकों वाली काम्पैक्ट हैचबैक फिगो की कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.85 लाख रुपए है। वहीं काम्पैक्ट सेडान एस्पायर की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपए है।

कंपनी के अनुसार उसकी काम्पैक्ट उपयोगी वाहन फ्रीस्टाइल की कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.19 लाख रुपये होगी। फोर्ड ने कहा कि कंपनी 2020 फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एसपायर पर तीन साल या 1,00,000 कलोमीटर तक की विनिर्माता वारंटी देगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement