Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai ने लॉन्‍च की नई 2019 Elantra, Lexus ने पेश की 99 लाख में नई RX 450hL

Hyundai ने लॉन्‍च की नई 2019 Elantra, Lexus ने पेश की 99 लाख में नई RX 450hL

यह वाहन 34 फीचर्स से सुसज्जित है, जिसमें 10 विशेषरूप से भारत के लिए बने फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स को 7 सर्विस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 03, 2019 14:20 IST
Hyundai launches New 2019 Elantra- India TV Paisa
Photo:HYUNDAI NEW 2019 ELANTRA

Hyundai launches New 2019 Elantra

नई दिल्‍ली। हुंडई मोटर इंडिया और लेक्‍सस ने गुरुवार को अपनी-अपनी नई कार भारतीय बाजार में पेश की। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान नई 2019 एलेंट्रा को लॉन्‍च किया। इसकी कीमत 15.89 लाख रुपए से शुरू होकर 20.39 लाख रुपए तक होगी।

कंपनी के मुताबिक नई एलेंट्रा भारत की पहली कनेक्‍टेड सेडान है, जो हुंडई ब्‍लू लिंक के साथ आएगी। इसमें वोडाफोन-आइडिया ईसिम और गूगल एआई कंपनी साउंडहाउंड के क्‍लाउड  आधारित वॉयस रिकॉग्निशन प्‍लेटफॉर्म द्वारा संचालित एक इल-बिल्‍ट और टैम्‍पर प्रूफ डिवाइस है।

यह वाहन 34 फीचर्स से सुसज्जित है, जिसमें 10 विशेषरूप से भारत के लिए बने फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स को 7 सर्विस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें सेफ्टी, सिक्‍योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्‍हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफ‍िक इंफोर्मेशन सर्विस, अलर्ट सर्विस और वॉयस रिकॉग्निशन शामिल है।

नई 2019 एलेंट्रा में बीएस-6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 6 गियर मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्‍शन के साथ आती है।

99 लाख में लॉन्‍च हुई नई लेक्‍सस आरएक्‍स 450एचएल

जापान की वाहन निर्माता टोयोटा की लग्‍जरी वाहन इकाई लेक्‍सस ने गुरुवार को भारत में अपनी लग्‍जरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी आरएक्‍स 450एचएल को लॉन्‍च किया है और इसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 99 लाख रुपए रखी है।

चौथी पीढ़ी का यह मॉडल अतिरिक्‍त थर्ड रो सीटिंग के साथ आएगा और इसकी बुकिंग इसी महीने से शुरू होगी। इस नए मॉडल मे बीएस-6 अनुपालन वाला 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement