नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आज गुरुवार को घोषणा की कि उसने अपनी प्रीमियम रिटेल डीलरशिप नेक्सा के जरिए 10 लाख (1 मिलियन) से अधिक वाहन बेचे हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 2015 में इस प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क 'नेक्सा' को लॉन्च किया गया था। चार साल की छोटी अवधि में, नेक्सा के देशभर के 200 शहरों में 350 से अधिक आउटलेट हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा भारत में एक सफल और तेजी से बढ़ता ऑटोमोबाइल खुदरा चैनल बन गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि हमें गर्व है और 10 लाख (एक मिलियन) नेक्सा ग्राहकों के बेंचमार्क को पाकर खुशी है। हम लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए प्रोडक्ट और सर्विस पेश करने की कोशिश करते रहते हैं।
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया 2 तरह की डीलरशिप एक अरीना और दूसरी नेक्सा डीलरशिप से अपनी कारें बेचती है। एमएसआई की नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप है। नेक्सा डीलरशिप से कंपनी प्रमुख रूप से हाल ही में लॉन्च एस-प्रेजो, एस-क्रॉस, पेप्पी इग्निस, बोल्ड बलेनो, एलिगेंट सियाज और प्रीमियम एमपीवी समेत सभी नए एक्सएल6 सहित कई खंडों में वाहन बेचती है। इग्निस और बलेनो हैचबैक कारें हैं, जबकि सियाज सिडैन कार है। वहीं, एस-क्रॉस मारुति की क्रॉसओवर एसयूवी और एक्सएल6 कंपनी की 6 सीट वाली प्रीमियम एमपीवी है। मिनी एसयूवी एस-प्रेजो और एक्सएल6 को मारुति ने हाल में लॉन्च किया है।