Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्‍च हुई Land Rover Defender, 73.98 लाख रुपए है शुरुआती कीमत

भारत में लॉन्‍च हुई Land Rover Defender, 73.98 लाख रुपए है शुरुआती कीमत

नई डिफेंडर 90 (तीन दरवाजे) की कीमत 73.98 लाख रुपए से शुरू है, जबकि डिफेंडर 110 (पांच दरवाजे) की कीमत 79.94 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने डिफेंडर 110 की डिलीवरी शुरू कर दी है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 15, 2020 14:48 IST
Land Rover Defender debuts in India with price starting at Rs 73.98 lakh- India TV Paisa
Photo:JLR

Land Rover Defender debuts in India with price starting at Rs 73.98 lakh

नई दिल्‍ली। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने गुरुवार को अपनी प्रतिष्ठित एसयूवी डिफेंडर को देश में लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 73.98 लाख रुपए से शुरू है। इस मॉडल के नए वर्जन को 2 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन और दो बॉडी स्‍टाइल के साथ उपलब्‍ध कराया गया है।  

नई डिफेंडर 90 (तीन दरवाजे) की कीमत 73.98 लाख रुपए से शुरू है, जबकि डिफेंडर 110 (पांच दरवाजे) की कीमत 79.94 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने डिफेंडर 110 की डिलीवरी शुरू कर दी है जबकि डिफेंडर 90 की डिलीवरी वित्‍त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में शुरू होगी।  

जेएलआर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्‍टर रोहित सूरी ने कहा कि अभी तक लैंड रोवर के तहत हम डिस्‍कवरी और रेंज रोवर को भारत में उपलब्‍ध करवा रहे थे। इस लॉन्‍च के साथ तीसरा उत्‍पाद डिफेंडर भी अब यहां उपलब्‍ध है। उन्‍होंने कहा कि नई डिफेंडर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने में जरूर कामयाब होगी।  

लैंड रोवर डिफेंडर को कंपनी के पूरे देश में फैले 27 डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा और उपभोक्‍ता 170 एक्‍ससेरीज और चार डिस्टिंक्‍ट एक्‍सेसरीज पैक्‍स में से चुनाव कर सकेंगे। ऑफ-रोडिंग के लिए डिफेंडर एक शानदार वाहन है। यह 3720 किग्रा क्षमता का भार खींचने में सक्षम है। इसकी रूफ लोड क्षमता 168 किग्रा है।

यह मॉडल नेक्‍स्‍ट-जनरेशन इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍हीकल आर्किटेक्‍चर सपोर्टिंग सोटा (सॉफ्टवेयर-ओवर-दि-एयर) के साथ आता है। यह उपभोक्‍ताओं को रिटेलर के पास जाए बगैर अपडेट्स हासिल करने की सुविधा देता है। इस मॉडल में नेवीगेशन फीचर्स के साथ 25.4 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है।  

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement