Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki की बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटी, टाटा मोटर्स ने बेचे 24552 वाहन

Maruti Suzuki की बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटी, टाटा मोटर्स ने बेचे 24552 वाहन

कंपनी ने कहा कि मई में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35,293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1,42,454 इकाई रही थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 01, 2021 16:16 IST
Maruti Suzuki total sales decline 71 pc in May,Tata Motors sales drop 38 pc - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Maruti Suzuki total sales decline 71 pc in May,Tata Motors sales drop 38 pc 

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटकर 46,555 इकाई रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे। कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने और लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहनों की आपूर्ति प्रभावित होने का असर कंपनी की बिक्री पर पड़ा है। इसके अलावा वाहन कंपनी ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल के लिए स्थानांतरित करने को एक मई से 16 मई तक अपना उत्पादन भी बंद किया था।

कंपनी ने कहा कि मई में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35,293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1,42,454 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों अल्‍टो और एस-प्रेसो की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 4,760 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 25,041 इकाई का रहा था। कॉम्पैक्ट खंड स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 72 प्रतिशत घटकर 20,343 इकाई रह गई, जो अप्रैल में 72,318 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 349 इकाई रह गई। अप्रैल में यह 1,567 इकाई रही थी।

कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 75 प्रतिशत घटकर 6,355 इकाई रह गई, जो एक महीने पहले 25,484 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 11,262 इकाई रह गया। अप्रैल में कंपनी ने 17,237 वाहनों का निर्यात किया था।

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 24,552 इकाई

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि मई में उसकी कुल घरेलू बिक्री अप्रैल की तुलना में 38 प्रतिशत घटकर 24,552 इकाई की रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 39,530 वाहन बेचे थे। कंपनी ने पिछले साल मई में 4,418 इकाई वाहनों की बिक्री की थी। इस प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री मई में 15,181 इकाई की हुई, जो इस साल अप्रैल की 25,095 इकाई की बिक्री से 40 प्रतिशत कम है। घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9,371 इकाई की हुई, जो मार्च में 14,435 इकाई की बिक्री से 35 प्रतिशत कम है।

बजाज ऑटो की बिक्री मई में 114 प्रतिशत बढ़ी

बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि मई 2021 में उसके कुल वाहनों की बिक्री पिछले साल के समान महीने की तुलना में 114 प्रतिशत बढ़कर 2,71,862 इकाई हो गई। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मई में 1,27,128 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई 2021 में घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 60,830 ईकाई हो गई, जो मई 2020 में 40,074 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में कुल निर्यात 142 प्रतिशत बढ़कर 2,11,032 इकाई हो गया, जो मई 2020 में 87,054 इकाई था।

एक अन्य विज्ञप्ति में एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि मई 2021 में उनकी बिक्री 1,016 इकाई रही, जबकि पिछले साल के समान माह में यह आंकड़ा 710 था। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते उसका कारोबार प्रभावित हुआ।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement