Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महंगे पेट्रोल-डीजल से जल्‍द मिलेगी राहत, मस्‍क ने दिए भारत में टेस्‍ला मॉडल-3 को लॉन्‍च करने के संकेत

महंगे पेट्रोल-डीजल से जल्‍द मिलेगी राहत, मस्‍क ने दिए भारत में टेस्‍ला मॉडल-3 को लॉन्‍च करने के संकेत

मॉडल 3 के साथ टेस्ला के भारत में प्रवेश करने की उम्मीद थी, जिसकी कीमत करीब 35,000 डॉलर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 13, 2020 9:47 IST
Musk again hints at Tesla Model 3 arrival in India- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Musk again hints at Tesla Model 3 arrival in India

सैन फ्रांसिस्‍को। भारत की सड़कों पर टेस्ला कारों को लॉन्च करने के बीते दिनों किए गए कई प्रयासों के बाद भी एलन मस्क देश में टेस्ला शोरूम का उद्घाटन अभी तक कर पाने में सक्षम नहीं हो सके हैं। हालांकि उन्होंने एक बार फिर से इस बात का संकेत दिया है कि भारत में कार चलाने के शौकीनों को शायद जल्द ही टेस्ला के इलेक्ट्रिक मॉडल 3 को ड्राइव करने का मौका मिल सकता है। चार साल पहले कार को बुक करने वाले एक फॉलोअर के सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद करता हूं।

अरविंद गुप्ता नामक एक शख्स ने पूछा ट्विटर पर पूछा कि डियर एलन मस्क, भारत में टेस्ला 3 के आने की उम्मीद कब तक है? इसे बुक किए चार साल से अधिक वक्त हो गया है। मस्क ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सॉरी, जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

मस्क चार साल पहले ही भारतीय बाजारों में अपने कार के प्रवेश की इच्छा जता चुके हैं, हालांकि बात नहीं बन पाई है और इसके लिए उन्होंने भारत सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार निमार्ता के प्रवेश में देरी के लिए एफडीआई के मानदंडों की भी आलोचना की है।

एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि क्या भारत में टेस्ला नहीं आ पाएगी? इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि भारत में आना बिल्कुल पसंद करूंगा। दुर्भाग्य से कुछ चुनौतीपूर्ण सरकारी नियमों के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। टेस्ला के भारतीय मूल के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक आहूजा ने पिछले साल फर्म से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की, जिससे मस्क के भारत आने के सपने पर फिर से प्रश्नचिन्ह लग गया।

मॉडल 3 के साथ टेस्ला के भारत में प्रवेश करने की उम्मीद थी, जिसकी कीमत करीब 35,000 डॉलर है। साल 2015 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में स्थित टेस्ला के मुख्यालय का दौरा किया और उन्होंने मस्क से मुलाकात की जिन्होंने मोदी को कंपनी के इलेक्ट्रिक कार प्लांट का दौरा कराया। टेस्ला ने अभी तक भारत या दक्षिण एशिया के किसी भी अन्य देश में अपनी कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है। एकमात्र एशियाई बाजार जहां टेस्ला की मौजूदगी है, वह चीन है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement