
Pak Suzuki Motor Company unveiled Alto 660cc
इस्लामाबाद। पाक सुजुकी मोटर कंपनी ने यहां अपनी नई कार अल्टो 660सीसी को लॉन्च किया। ये नई अल्टो 30 साल पुरानी मेहरान का स्थान लेगी। मेहरान का पहला मॉडल 1989 में लॉन्च किया गया था और यह पिछले 30 साल से पाकिस्तान में स्थानीय स्तर पर निर्मित सबसे सस्ती कार थी।
नई अल्टो पहली स्थानीय स्तर पर निर्मित 660सीसी मॉडल है और यह तीन वेरिएंट्स- दो मैनुअल और एक फुली लोडेड ऑटोमैटिक- में आएगी। इसकी कीमत 9,99,000 रुपए से लेकर 12,95,000 रुपए के बीच है।
नई अल्टो में स्थानीय स्तर पर निर्मित 660सीसी आर-सीरीज इंजन लगा हुआ है। इसकी डिजाइन मॉडर्न है और अधिक जगह वाले इंटीरियर्स के साथ इसमें जापानी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसे कंपनी के बिन कासिम प्लांट में निर्मित किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज बेहतर है और यह 3 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आएगी।
पाक सुजुकी ने मेहरान की नई बुकिंग लेना अप्रैल से बंद कर दिया था और अल्टो 660सीसी को सबसे पहले कराची में आयोजित हुए पाकिस्तान ऑटो शो 2019 में प्रदर्शित किया गया था।
Alto 660 के VX वर्जन की कीमत 999,000 पाकिस्तानी रुपए (4.5 लाख रुपए), VXR वर्जन की कीमत 1,101,000 पाकिस्तानी रुपए (4.90 लाख रुपए) और VXL वर्जन की कीमत 12,95,000 पाकिस्तानी रुपए (5.77 लाख रुपए) है।