Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनो ने लॉन्च की Kwid Climber, शुरुआती कीमत 4.30 लाख रुपए

रेनो ने लॉन्च की Kwid Climber, शुरुआती कीमत 4.30 लाख रुपए

कार कंपनी रेनो ने अपने लोकप्रिय हैचबैक Kwid का नया एडिशन Kwid Climber गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: March 09, 2017 14:15 IST
रेनो ने लॉन्च की Kwid Climber, शुरुआती कीमत 4.30 लाख रुपए- India TV Paisa
रेनो ने लॉन्च की Kwid Climber, शुरुआती कीमत 4.30 लाख रुपए

नई दिल्ली। कार कंपनी रेनो ने अपने लोकप्रिय हैचबैक Kwid का नया संस्करण गुरुवार को पेश किया। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है। Kwid Climber नाम से यह मॉडल मैनुअल तथा सव-चालित मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दोनों में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े: नैनो के रास्ते पर चलकर ही क्विड भारत में हुई सफल, रेनो-निसान के CEO ने रतन टाटा को कहा थैंक्यू

रेनो इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ तथा प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा

रेनो क्विड क्लाइंबर विशेष ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी ने पहली बार Kwid Climber पिछले साल वाहन प्रदर्शनी में पेश की थी।

यह भी पढ़े:  Renault ने लॉन्‍च किया हैचबैक Kwid का नया वैरिएंट, 3.54 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

तस्‍वीरों में देखिए नई क्विड

Kwid climber

1 (130)IndiaTV Paisa

2 (124)IndiaTV Paisa

3 (125)IndiaTV Paisa

5 (118)IndiaTV Paisa

4 (127)IndiaTV Paisa

और क्या है इसमें खास

  • इसमें 7 इंच टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सि‍स्‍टम, ब्‍लूटुथ कनेक्‍टि‍वि‍टी, इलेक्‍ट्रि‍क पावर स्‍टीयरिंग, दो स्‍पीकर्स, फ्रंट पावर विंडो, 12वी पावर आउटलेट, यूएसबी और ऑक्‍स इन जैसे फीचर्स शामिल किए हैं।
  • व्हिल्स को इलेक्ट्रिक ब्लू में हाइलाइट किया गया है।
  • इंटिरियर्स में नापा लेदर का इस्तेमाल किया गया है।
  • स्टेरिंग पर इसी लेदर की अपहोल्सट्री है।
  • सीट बेलट्स और शोल्डर बेल्ट्स को खास तौर से आउटडोर ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है।
  • बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी Alto 800, डैटसन रेडी गो, टाटा टियागो और हुंडई इऑन जैसी गाड़ियों से होगा।
  • मैनुअल संस्करण की कीमत 4.3 लाख रुपए है जबकि एमएमटी की कीमत 4.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement