Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा ने बंद किया नैनो का उत्पादन? 2019 में एक भी कार नहीं बनाई

टाटा ने बंद किया नैनो का उत्पादन? 2019 में एक भी कार नहीं बनाई

सिर्फ उत्पादन ही नहीं बल्कि जनवरी के दौरान Tata Nano की सेल और एक्सपोर्ट भी शून्य ही दर्ज किया गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 05, 2019 14:05 IST
Tata Nano production falls to Zero in January 2019- India TV Paisa

Tata Nano production falls to Zero in January 2019

नई दिल्ली। Tata Motors ने क्या अपनी सबसे सस्ती कार Tata Nano का उत्पादन बंद कर दिया है? ये सवाल तब उठ रहा है जब कंपनी ने जनवरी में एक भी कार नहीं बनाई है। मंगलवार को Tata Motors की तरफ से जारी किए गए जनवरी के लिए गाड़ियों के उत्पादन, बिक्री और निर्यात आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने जनवरी के दौरान एक भी Tata Nano का उत्पादन नहीं किया है।

2019 में अभी तक सिर्फ जनवरी का महीना ही बीता है, ऐसे में अगर ये कहे कि 2019 में एक भी Tata Nano कार नहीं बनी है तो गलत नहीं होगा। सिर्फ उत्पादन ही नहीं बल्कि जनवरी के दौरान Tata Nano की सेल और एक्सपोर्ट भी शून्य ही दर्ज किया गया है।

Tata Nano की सुस्त बिक्री उस समय सुर्खियों में आई थी जब पिछले साल कंपनी ने पिछले साल जून के दौरान सिर्फ 1 कार बनाई थी। इसके बाद हालांकि Tata Motors ने गाड़ियों के उत्पादन की रफ्तार को कुछ हद तक बढ़ाया लेकिन फिर भी मासिक उत्पादन का आंकड़ा सैकड़े को पार नहीं कर सका। अगस्त में 9, सितंबर में 32, अक्तूबर में 71, नवंबर में 66 और दिसंबर में 82 गाड़ियां बनाने के बाद अब जनवरी 2019 में कंपनी ने एक भी Tata Nano कार नहीं बनाई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement