Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. घटती बिक्री से मुश्किल में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी, घट गई अस्‍थाई नौकरियों की संख्‍या

घटती बिक्री से मुश्किल में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी, घट गई अस्‍थाई नौकरियों की संख्‍या

पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 30 जून को खत्म हुए छमाही में 18,845 अस्थायी कर्मचारियों को रोजगार दिया. जो पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी या 1,181 कर्मचारी कम हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 03, 2019 10:12 IST
Maruti Suzuki- India TV Paisa

Maruti Suzuki

पैसेंजर कारों की घटती बिक्री से देश की सभी कार कंपनियां मुश्किल में हैं। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की हालत ज्‍यादा ही पतली है। महीने में लाखों का बेचने वाली मारुति की बिक्री पिछले महीने 33 फीसदी घट गई है। इसकी वजह से कंपनी को अपनी वर्क फोर्स में कमी करनी पड़ रही है। समाचार एजेंसी रॉयर्टस के मुताबिक, पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 30 जून को खत्म हुए छमाही में 18,845 अस्थायी कर्मचारियों को रोजगार दिया. जो पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी या 1,181 कर्मचारी कम हैं। 

मारुति में इतने बड़ जॉब कट की बात पहली बार सामने आई है। कंपनी ने कहा कि उसने स्थायी कर्मचारियों की संख्या में कोई कटौती नहीं की है। मार्च के अंत तक ये संख्या 15,892 थी। हालांकि कंपनी ने ये कहने से इनकार कर दिया कि पिछले साल की तुलना में क्या कटौती की योजना बनाई गई। कंपनी ने पहले ही बताया था कि साल के पहले छह महीनों के उत्पादन में 10.3 फीसदी की कटौती की गई है।

बिक्री में अभूतपूर्व गिरावट 

मारुति सुजुकी के लिए जुलाई का महीना किसी बुरे सबने जैसा रहा। एक महीने में मारुति की बिक्री में अभूतपूर्व गिरावट आई है। मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 फीसदी गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि उसने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसी महीने के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 गाड़ियों की तुलना में 36.30 फीसदी गिरकर 98,210 गाड़ियों पर आ गयी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement