Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. UBER से ऑटो बुक करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेमेंट अब सिर्फ इस मोड में देना होगा

UBER से ऑटो बुक करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेमेंट अब सिर्फ इस मोड में देना होगा

कंपनी ने एक अलग ब्लॉगपोस्ट में कहा कि उबर अपने नए ऑटो मॉडल के साथ एक बड़ा बदलाव कर रहा है, जो SaaS (सॉफ़्टवेयर-एज़-ए-सर्विस) दृष्टिकोण की ओर बढ़ रहा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 18, 2025 23:20 IST, Updated : Feb 18, 2025 23:29 IST
उबर ने कहा है कि वह केवल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। साथ ही उबर कोई कैंसिलेशन शुल्क नहीं लगाता है।
Photo:FILE उबर ने कहा है कि वह केवल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। साथ ही उबर कोई कैंसिलेशन शुल्क नहीं लगाता है।

अगर आप उबर ऑटो की बुकिंग करते आए हैं और पेमेंट ऑनलाइन मोड में करते हैं आए हैं तो जान लें कि मंगलवार से ये अब नहीं चलेगा। आगे से अब जब भी आप उबर ऑटो बुक करेंगे तो आपको सिर्फ कैश या UPI में किराया देना होगा। यह समझ लीजिए कि उबर ऑटो की बुकिंग के इंटरफेस पर अब सिर्फ कैश ऑप्शन ही दिखाई देगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, दरअसल, राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर ने अपने ऑटो ड्राइवरों के लिए कमीशन-आधारित मॉडल से SaaS सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल अपना लिया है।

सभी ऑटो राइड केवल कैश में

उबर ऐप पर एक नोटिफिकेशन में यूजर्स को सूचित किया गया कि 18 फरवरी से सभी ऑटो राइड केवल कैश में होंगी। उबर के प्रवक्ता ने कहा कि ड्राइवरों के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल की ओर उद्योग के बदलाव को देखते हुए, हमने अपने दृष्टिकोण को उसी के मुताबिक संरेखित (अलाइन) करने का फैसला लिया है, ताकि कॉम्पिटीशन में नुकसान न हो। रैपिडो और दूसरे जैसे राइड-हेलिंग ऐप द्वारा ऑटो ड्राइवरों के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल पेश किया जा रहा है।

नए ऑटो मॉडल के साथ एक बड़ा बदलाव

कंपनी ने एक अलग ब्लॉगपोस्ट में कहा कि उबर अपने नए ऑटो मॉडल के साथ एक बड़ा बदलाव कर रहा है, जो SaaS (सॉफ़्टवेयर-एज़-ए-सर्विस) दृष्टिकोण की ओर बढ़ रहा है। यहां देखें क्या अलग है। उबर आपको आस-पास के ड्राइवरों से जोड़ेगा, लेकिन यह सेवा खुद उबर से स्वतंत्र है। इसने आगे कहा कि ड्राइवरों से कोई ट्रिप-लेवल कमीशन नहीं लिया जाता है, और यह स्पष्ट किया कि उबर केवल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है। साथ ही उबर कोई कैंसिलेशन शुल्क नहीं लगाता है, उबर एक किराया सुझाता है, लेकिन आखिरी राशि ड्राइवर और आप द्वारा तय की जाती है।

कैसे कर सकेंगे भुगतान

आपको ड्राइवर को सीधे नकद या UPI (ड्राइवर की UPI आईडी का उपयोग करके) के माध्यम से भुगतान करना होगा। क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ Uber ऐप या Uber क्रेडिट के माध्यम से एकीकृत UPI भुगतान जैसे डिजिटल भुगतान विधियों का उपयोग नहीं किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करता है कि यात्रा के लिए आपके 100% भुगतान सीधे ड्राइवर को जाएं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement